UPSC Success Story: नहीं छोड़ा हौसला और प्रयास, 4 बार परीक्षा में बैठने के अनुभव के दम पर अनुभव ने पाई सफलता
UPSC Topper 2022: अनुभव हर बार असफल होते रहे, लेकिन हौसला और प्रयास नहीं छोड़ा. आखिरकार अनुभव अपनी मंजिल हासिल करके ही माने. लोगों की हैरानी तब और बढ़ गई जब उन्हें पता चला कि अनुभव की पत्नी भी एक आईएएस ऑफिसर हैं.
UPSC Success Story: यूपीएससी 2022 के रिजल्ट घोषित किए जा चुके हैं. कामयाबी पाने वाले यूपीएससी एस्पिरेंट्स ने अपनी अथक मेहनत की बदौलत सफलता की नई इबारत लिख डाली है. यूपीएससी परीक्षा में उत्तर प्रदेश के यूपीएससी एस्पिरेंट्स का भी शानदार प्रदर्शन रहा.
आज हम यूपी के ऐसे ही मेधावी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इस बड़े लक्ष्य को पाने में सफलता हासिल की, जो अपने पिछले चार अटैम्प्ट में असफल रहे हैं. लखनऊ के रहने वाले अनुभव सिंह, जो चार बार इस परीक्षा में असफल रहे हैं. बता दें कि अनुभव सिंह वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन के दामाद हैं.
5वीं बार में तगड़े अनुभव के दम पर पाई सफलता
लखनऊ के अनुभव सिंह ने पांचवे अटेम्प्ट में यूपीएससी में सफलता हासिल की. इस दौरान उनके सामने नौकरी के और भी कई ऑप्शन आए, लेकिन उन्हें कुछ और नहीं चाहिए था. अनुभव को बैडमिंटन खेलना और हिंदी सब टाइटल के साथ वर्ल्ड सिनेमा देखना बेहद पसंद है. उनके पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं, जबकि अनुभव की पत्नी दीक्षा जैन आईएएस ऑफिसर हैं, उन्होंने साल 2019 में यूपीएससी सीएसई क्रैक कर 22वीं रैंक हासिल की थी. वर्तमान में उनकी पोस्टिंग सीडीओ के तौर पर फिरोजाबाद में है.
पढ़ाई में रहे हैं शुरू से ही होनहार
उन्होंने सेठ एमआर जयपुरिया से स्कूलिंग की है, उन्होंने 10वीं क्लास में 89.6 और 12वीं क्लास में 84.75 प्रतिशत हासिल किए थे. नेशनल पॉल गेजुएट कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर काम करने वाले अनुभव ने दिल्ली के शहीद भगत सिंह कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस से बीए ऑनर्स किया है.
इसके बाद जामिया यूनिवर्सिटी से एमए किया. अब पांचवें अटेम्प्ट में उनका यूपीएससी में सेलेक्शन हुआ है, जिसमें उनकी 34वीं रैंक आई है. बकौल अनुभव, "मैं जनता की सेवा का सपना लेकर आईएएस में आया हूं."
जरूर पढ़िए
क्या आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस छीन लेगी आपकी भी जॉब? इन 10 नौकरियों पर मंडरा रहा सबसे ज्यादा खतरा
UPSC 2022 Result: टॉपर ने दिया सक्सेस मंत्रा, Rank 1 CSE 2022 इशिता किशोर से जानिए उनकी स्ट्रेटेजी