How to Download UPSSSC Answer Key: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने मंगलवार को निम्न/उच्च वर्ग सहायक, आपूर्ति निरीक्षक और सहायक बोरिंग तकनीशियन के पद के लिए हुए एग्जाम की आंसर-की रिलीज कर दी है. अगर आप इस एग्जम को दे चुके हैं तो आपको आंसर-की देखने के लिए यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा. आप वहां से आंसर-की को देखने के साथ ही उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

3 और 17 जुलाई को हुई थी परीक्षा


बता दें कि आयोग की तरफ से सहायक बोरिंग टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा का आयोजन 3 जुलाई 2022 को किया गया था, जबकि निम्न/उच्च श्रेणी सहायक और आपूर्ति निरीक्षक पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया गया था. अब आयोग ने उपरोक्त पदों के लिए दोनों परीक्षाओं की उत्तर कुंजी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है, जिसे समय रहते कैंडिडेट्स चेक कर सकते हैं. आंसर-की डाउनलोड करने का विकल्प भी रहेगा.


24 जुलाई तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति


अगर आपको आंसर-की देखने के बाद किसी भी तरह की कोई आपत्ति है तो आप 24 जुलाई 2022 तक इसे दर्ज करा सकते हैं. इसके बाद किसी की आपत्ति दर्ज नहीं की जाएगी. आपत्ति संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर विजिट करें.


इस तरह आंसर-की करें डाउनलोड


आंसर-की डाउनलोड करने के लिए आपको हम नीचे कुछ स्टेप्स बता रहे हैं. उन्हें आप फॉलो करते हुए इसे डाउनलोड कर सकते हैं.


  • सबसे पहले तो आप यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in  को ओपन कर लें.

  • यहां आपको नोटिफिकेशन पर ध्यान देना होगा.

  • जिस लिंक पर विज्ञापन संख्या- 03-परीक्षा/2022, सम्मिलित प्रवर /अवर वर्ग सहायक, पूर्ति निरीक्षक मुख्य परीक्षा-(प्रा0अ0प0-2021)/04 की लिखित परीक्षा की आंसर-की देखने व आंसर-की के सापेक्ष आपत्ति दर्ज करने का ऑप्शन दिखेग, उस पर क्लिक कर दें. 

  • इसके अलावा विज्ञापन संख्या-06-परीक्षा/2019, सहायक बोरिंग टेक्नीशियन (सा0च0) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019 की लिखित परीक्षा की आंसर-की और आंसर की के सापेक्ष आपत्ति दर्ज करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें. 

  • लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना लॉगिन करना होगा.

  • इसके बाद UPSSSC आंसर-की 2022 का विकल्प दिखेगा. इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट भी निकाल सकते हैं. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर