मुंबई : हिन्दी फिल्मों के सदाबहार स्टार कलाकार शम्मी कपूर का रविवार की सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. पिछले एक सप्ताह से वह अस्पताल में भर्ती थे. अमिताभ बच्‍चन ने माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट 'ट्विटर' के जरिये यह जानकारी दी. अमिताभ ने शोक जताते हुए कहा है कि शम्‍मी कपूर जी का आज तड़के 5.15 बजे देहांत हो गया है.
अपने जीवन के 79 बसंत देख चुके शम्‍मी कपूर को बीते रविवार को ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. वह गुर्दे संबंधी बीमारी से पीड़ित थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे.  शनिवार शाम तक वे वेंटिलेटर पर थे. उन्‍होंने तड़के पांच बजकर 15 मिनट पर आखिरी सांस ली. अपनी खास ‘याहू’ शैली के कारण बेहद लोकप्रिय रहे हिंदी फिल्मों के पहले सिंगिंग-डांसिग स्टार शम्मी कपूर के निधन पर समूचा बॉलीवुड शोक में है.
उनके देहांत की खबर मिलते ही फिल्‍म जगत के कई सितारे ब्रीच कैंडी अस्‍पताल पहुंचने लगे हैं. शम्‍मी कपूर का इलाज कर रहे डॉक्‍टर भूपेंद्र गांधी के मुताबिक बॉलीवुड अभिनेता पिछले कई वर्षों से डायलिसिस पर थे. शुक्रवार को उनका ब्‍लड प्रेशर बढ़ गया था जिसके बाद उन्‍हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा. सूत्रों के मुताबिक शम्‍मी कपूर का अंतिम संस्‍कार सोमवार को किया जाएगा.