सेंसेक्स में 220 अंकों की गिरावट
शुक्रवार को सेंसेक्स 220 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ.
[caption id="attachment_2740" align="alignnone" width="224" caption="सेंसेक्स"][/caption]
देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज करने के बाद शाम होते-होते तेज गिरावट देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 219.77 अंकों की गिरावट के साथ 16839.63 पर जबकि निफ्टी 65.35 अंक गिरकर 5072.95 पर बंद हुआ.
शुक्रवार सुबह नौ बजे बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 187.48 अंकों की बढ़त के साथ 17246.88 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56.10 अंकों की तेजी के साथ 5194.40 पर खुला था. इस तरह सेंसेक्स में 460 से अधिक अंकों का उतार-चढ़ाव देखा गया. सेंसेक्स करीब 275 अंक गिरकर 16784.56 के निचले और 17246.88 के ऊपरी स्तर को छुआ. निफ्टी ने 85 अंक गिरकर 5053.35 के निचले और 5194.95 के ऊपरी स्तर तक कारोबार किया.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट का रुख था. मिडकैप 30.04 अंक गिरकर 6513.68 पर जबकि स्मॉलकैप 33.34 अंक गिरकर 7620.91 पर बंद हुआ. गुरुवार के दिन बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था.
देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज करने के बाद शाम होते-होते तेज गिरावट देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 219.77 अंकों की गिरावट के साथ 16839.63 पर जबकि निफ्टी 65.35 अंक गिरकर 5072.95 पर बंद हुआ.
शुक्रवार सुबह नौ बजे बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 187.48 अंकों की बढ़त के साथ 17246.88 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56.10 अंकों की तेजी के साथ 5194.40 पर खुला था. इस तरह सेंसेक्स में 460 से अधिक अंकों का उतार-चढ़ाव देखा गया. सेंसेक्स करीब 275 अंक गिरकर 16784.56 के निचले और 17246.88 के ऊपरी स्तर को छुआ. निफ्टी ने 85 अंक गिरकर 5053.35 के निचले और 5194.95 के ऊपरी स्तर तक कारोबार किया.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट का रुख था. मिडकैप 30.04 अंक गिरकर 6513.68 पर जबकि स्मॉलकैप 33.34 अंक गिरकर 7620.91 पर बंद हुआ. गुरुवार के दिन बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था.