मुंबई : वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के बीच कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की बिकवाली बढ़ाये जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 274 अंक गिर गया।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा रुपए की विनिमय दर में गिरावट से भी शेयर बाजार प्रभावित हुआ। बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में पिछले दो सत्रों के दौरान 319 अंको की गिरावट दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 274.28 अंक अथवा 1.07 फीसद घटकर 25,314.73 अंक पर आ गया।


इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 83.35 अंक अथवा 1.09 फीसद टूटकर 7,565.90 अंक पर आ गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के बीच कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की बिकवाली बढ़ाये जाने और रुपये की विनिमय दर में गिरावट से सेंसेक्स में गिरावट आई।