तेहरान : दक्षिण पश्चिमी ईरान में इराकी सीमा से लगते पर्वतीय इलाकों में 6.1 तीव्रता के भूकंप की खबर दी है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी की खबर में कहा गया कि राजधानी तेहरान के 500 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर दो मिनट पर मुरमुरी शहर में भूकंप आया।


इसमें किसी के हताहत होने या किसी नुकसान की कोई तात्कालिक खबर नहीं है। पड़ोसी प्रांतों में भी इसके झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने इसकी तीव्रता 6.3 बताई है।


ईरान भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में आता है और यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। वर्ष 2003 में ईरान के दक्षिण पूर्वी शहर बाम में तबाही मचा देने वाले 6.6 तीव्रता के भूकंप में लगभग 26 हजार लोग मारे गए थे।