पाक मूल की स्कॉटिश लड़की ब्रिटेन में आतंकवाद का पोस्टर गर्ल बनी
पाकिस्तान मूल की स्कॉटलैंड निवासी 20 वर्षीय एक लड़की ब्रिटेन में आतंकवाद का एक पोस्टर गर्ल बनकर उभरी है।
लंदन : पाकिस्तान मूल की स्कॉटलैंड निवासी 20 वर्षीय एक लड़की ब्रिटेन में आतंकवाद का एक पोस्टर गर्ल बनकर उभरी है।
ग्लासगो में जन्मी अक्शा महमूद ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट लड़ाकों के साथ शामिल होने के लिए पिछले साल एक यूनीवसर्टी कोर्स बीच में ही छोड़ दिया था। वह स्कॉटलैंड आधारित एक पाकिस्तानी व्यवसायी की बेटी है।
इवनिंग स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक वह नियमित रूप से ट्विटर पर पोस्ट करती है और लोगों से पश्चिमी देशों में ज्यादती करने को कहती है।