ज़ी मीडिया ब्यूरो


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टोक्यो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी जापान यात्रा के दौरान सोमवार को उन्होंने एक स्कूल में बांसुरी बजाकर लोगों का मन मोह लिया था। मंगलवार को उन्होंने एक समारोह में ड्रम बजाया। मोदी अपने जापान यात्रा के चौथे दिन टीसीएस सांस्कृतिक अकादमी के समारोह में शामिल हुए थे। अकादमी में रिवाज है प्रतिनिधिमंडल को रवाना करने की रस्म की शुरूआत ढोल बजाकर की जाती है। समारोह में पहले दो स्थानीय कलाकारों ने ड्रम बजाया और उसके बाद पीएम मोदी ने एक कलाकार का ड्रम बजाना शुरू कर दिया जबकि दूसरा स्थानीय कलाकार उनका साथ दे रहा था। मोदी ने करीब एक मिनट से ज्यादा तक ड्रम बजाया।


पीएम मोदी की इस कला को देखकर समारोह में उपस्थित लोग तालियां बजाने से अपने आपको रोक नहीं पाए। बाद में पीएम मोदी अकादमी के कलाकारों को भारत की यात्रा पर रवाना किया। उन्होंने कलाकारों से कहा कि भारत को कमरे के अंदर बैठकर ना समझें बल्कि पूरे देश में बाहर घूमें। मोदी ने कहा कि भारत एक विशाल देश है उसमें आपको रोजाना नया खाना और नया देखने को मिलेगा।