Credit Card Apply: देश में कई सारे बैंक और वित्तीय संस्थान क्रेडिट कार्ड जारी करते हैं. वहीं क्रेडिट कार्ड के जरिए लोगों को अपने खर्चे पूरे करने के लिए क्रेडिट कार्ड (Credit Card) कंपनी के जरिए कुछ राशि एडवांस में दी जाती है, जिसको एक निश्चित समय से पहले चुकाना भी पड़ता है. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड कंपनियां कई सारे ऑफर भी क्रेडिट कार्ड पर चलाती हैं, ताकी ग्राहक उनके क्रेडिट कार्ड की तरफ आकर्षित हों और उनके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें. ऐसे में आज हम आपको देश के ऐसे 10 बेस्ट क्रेडिट कार्ड (Best Credit Card) के बारे में बताने वाले हैं, जिनका इस्तेमाल लोगों के जरिए काफी ज्यादा किया जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Credit Card List


यहां हम आपको ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाले हैं जो अलग-अलग इनकम वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए अलग-अलग कैटेगरी में सबसे ज्यादा फायदा देते हैं. इसमें सुपर-प्रीमियम क्रेडिट कार्ड शामिल नहीं हैं. तो आइए जानते हैं 10 बेस्ट क्रेडिट कार्ड के बारे में...


10 Best Credit Card List


Axis Ace Credit Card- इस क्रेडिट कार्ड के जरिए कैशबैक मिलता है. इसकी सालाना फीस 499 रुपये है.


SBI Card Elite- यह क्रेडिट कार्ड Rewards औक Travel से जुड़े ऑफर करता है. इसकी सालाना फीस 4999 रुपये है


HDFC Regalia- इस कार्ड के जरिए शॉपिंग और ट्रैवल का ऑफर मिलता है. इसकी सालाना फीस 2500 रुपये है.


Flipkart Axis Credit Card- इसमें ऑनलाइन शॉपिंग पर ऑफर मिलता है. इसकी सालाना फीस 500 रुपये है.


Amazon Pay ICICI Credit Card- इसमें ऑनलाइन शॉपिंग पर ऑफर मिलते हैं. इसकी कोई भी सालाना फीस नहीं है.


Citi PremierMiles- इस कार्ड के जरिए ट्रैवल ऑफर लोगों को दिए जाते हैं. इसकी सालाना फीस 3000 रुपये है.


HDFC Millennia- इस क्रेडिट कार्ड के जरिए कैशबैक मिलता है. इसकी सालाना फीस 1000 रुपये है.


Standard Chartered Digismart- ट्रैवल और ऑनलाइन शॉपिंग के ऑफर इस कार्ड में दिए जाते हैं. इस कार्ड के लिए 49 रुपये महीने की फीस ली जाती है. 


HDFC Bank Diners Club Privilege- यह क्रेडिट कार्ड Travel और Lifestyle से जुड़े ऑफर देता है. इसकी सालाना फीस 2500 रुपये है.


HSBC Cashback- ऑनलाइन खरीद करने पर इस क्रेडिट कार्ड के जरिए कैशबैक दिया जाता है. इस क्रेडिट कार्ड के लिए 750 रुपये की सालाना फीस लगती है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर