Business Growth: लोग कमाई के लिहाज से बिजनेस को भी काफी परफेक्ट मानते हैं. अलग-अलग बिजनेस में कमाई के रास्ते अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन कोई भी बिजनेस तभी सक्सेसफुल बन सकता है, जब उसके ग्राहक उसके साथ हों. अगर आपकी सर्विस और आपके प्रॉडक्ट लोगों को पसंद आते हैं तो ग्राहक आपके साथ जुड़ सकते हैं. हालांकि ग्राहकों को आपके बिजनेस के साथ जोड़ने के लिए कुछ जरूरी बिजनेस टिप्स का भी ध्यान रखना चाहिए, जिसके कारण ग्राहकों को लंबे वक्त के लिए जोड़ा जा सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिफोर सेल सर्विस
अगर आप कोई सर्विस या प्रॉडक्ट अपने ग्राहकों को बेच रहे हैं तो हर ग्राहक को बेहतर तरीके से ट्रीट करवाएं. ग्राहकों को ये फील करवाएं कि आप उसके लिए काफी मायने रखते हैं. साथ ही ग्राहकों को कोई भी प्रॉडक्ट या सर्विस बेचने से पहले की जाने वाली आवभगत पर भी काफी ध्यान रखें.


आफ्टर सेल सर्विस
अगर आपने अपना प्रॉडक्ट या सर्विस गाहकों को बेच दी है तो उन ग्राहकों को आफ्टर सेल सर्विस भी मुहैया करवाएं. इससे ग्राहक आपकी आफ्टर सेल सर्विस बढ़िया होने के कारण कभी भी आपकी सर्विस या प्रॉडक्ट से दूसरे बिजनेस की तरफ मूव नहीं करेगा.


संवाद
भले ही आपने अपना प्रॉडक्ट या सर्विस ग्राहकों को बेच दिया हो या फिर बेचा नहीं हो, दोनों ही स्थिति में आप अपने ग्राहकों से किसी न किसी माध्यम से संवाद स्थापित करें. आजकल सोशल मीडिया की पहुंच काफी बढ़ गई है, ऐसे में अपने ग्राहकों के साथ संवाद करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. संवाद स्थापित करके ग्राहक आपके साथ जुड़े रहेंगे और लगाव महसूस करेंगे.


ग्राहकों की डिमांड
अगर आपके प्रॉडक्ट और सर्विस में ग्राहकों की डिमांड काफी मायने रखती है तो उन्हें पूरा करने की तरफ कदम बढ़ाना चाहिए. जैसे फैशन इंडस्ट्री पूरी ग्राहकों की मांग के अनुरूप ही चलती है. लोगों को अगर कोई फैशनेबल चीज पसंद आएगी, तभी वो किसी बिजनेस के लिए लंबे वक्त से जुड़ेंगे. ऐसे में ग्राहकों की डिमांड भी बिजनेस को बड़ा बनाने के लिए काफी जरूरी है.


जरूर पढ़ें:                                                                             


सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर NSE ने न‍िवेशकों को चेताया, यहां न‍िवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही न‍िकाल लें पैसा