Business Idea: हम सबको पता ही है कि बादाम खाने से दिमाग तेज होता है साथ में यह सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता हैं. बादाम की डिमांड भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में है और इसके बीजों से तेल भी निकाला जाता है, जिसे खाने और आयुर्वेदिक दवाइयों के लिए भी इस्तेमाल में लाया जाता है. इसको खाने से कई तरह की बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है आज हम आपको बादाम की खेती के बारे मे ही बताने जा रहे हैं, जिसको करके आप मालामाल हो सकते हैं-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बादाम की खेती कैसे की जाती है
बादाम की खेती के लिए ठंडी जगह सबसे अच्छी होती है. इसकी खेती के लिए न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस तापमान होना चाहिए. इसके पौधों के लिए अधिक बारिश की आवश्यकता नहीं होती है और बादाम का पेड़ अन्य पेड़ों जैसे ही दिखाई देते हैं. 


बादाम की खेती के लिए मिट्टी
इसकी खेती के लिए ऐसी मिट्टी होनी चाहिए, जिसमें कार्बनिक पदार्थ भरपूर मात्रा में हों और अच्छा जल और उपजाऊ भी हो जल-भराव वाली जगह में इसकी खेत को नहीं किया जा सकता है. इससे पौधों में रोग लगने का खतरा बना रहता है, जिससे पैदावार भी कम हो जाती है. आपके खेत में पानी रुकना नहीं चाहिए इससे आपकी फसल खराब होने का खतरा बढ़ जाता हैं. 


बादाम के पौधों के रोपाई कब करनी चाहिए
आपको पता होना चाहिए कि बादाम का पौधा कम से कम एक साल पुराना होना चाहिए और इसमें काफी गड्डे भी किए जाते हैं खेत में तैयार गड्डों में सबसे पहले गोबर खाद, केंचुए की खाद मिलाकर डाली जाती हैं. बादाम की रोपाई का सही समय नंवबर से दिसंबर महीना होता हैं. इसके बाद पौधों को उन गड्डो में लगा दे और अच्छे से मिट्टी से दबा दें.


खेती में कितनी लागत आती हैं
आपको पौधों के लिए खाद और जताई के लिए और भी सामान लगता हैं इन सबको मिलाकर 50 हजार से 1 लाख तक की लागत लगती है.


कितना मिलेगा मुनाफा
बादाम के पेड़ एक बार लगाने के बाद 50 साल तक फल देते रह सकते हैं. अलग-अलग किस्म के हिसाब से अलग-अलग उत्पादन मिलता है इसलिए मुनाफा भी कम-ज्यादा हो सकता है. बाजार में बादाम का भाव 600 रुपए से 1,000 रुपए प्रति किलोग्राम हैं  एक पेड़ से 2-2.5 किलो सूखे बादाम हर साल मिलते हैं आप 100 से 150 बादाम का पौधा अगर लगाते हैं तो आपको एक साल मे 3,00,000 का मुनाफा हो सकता हैं. 


डिस्‍क्‍लेमर- यहां पर सिर्फ बिजनेस शुरू करने के आइडिया के बारे में जानकारी दी जाती है. आप कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें. इसके साथ ही प्रॉफिट के आंकड़े आपके बिजनेस की सेल पर निर्भर करेंगे.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे