DA Hike: राजस्थान में कुछ ही महीनों में चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले सरकार की ओर से लोगों के लिए कई राहत भरे ऐलान भी किए जा रहे हैं. इस बीच राजस्थान सरकार की ओर से अब एक बड़ा ऐलान किया गया है. दरअसल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जिससे राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को काफी लाभ मिलने वाला है. राजस्थान के लोगों को अब बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा और यह भत्ता जनवरी 2023 से बढ़ा हुआ आएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महंगाई भत्ता
राजस्थान में पांचवें वेतन आयोग के तहत कार्यरत कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जनवरी, 2023 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा. एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. प्रस्ताव के अनुसार, पांचवें वेतन आयोग और राजस्थान सिविल सेवा (संशोधित वेतन) नियम, 1998 के तहत कार्यरत राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते की दर में बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है.


महंगाई भत्ते की दर
बयान के अनुसार, पहली जनवरी, 2023 से ऐसे राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते की दर 396 प्रतिशत से बढ़कर 412 प्रतिशत हो जाएगी. जनवरी, 2023 से मार्च, 2023 तक की राशि संबंधित कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि खाते में जमा की जाएगी. जबकि पेंशनभोगियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता नकद मिलेगा.


लोगों को फायदा
इसके लिए वित्त विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री गहलोत ने मंजूरी दे दी है. बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के इस फैसले से पांचवें वेतन आयोग के तहत काम करने वाले कर्मियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा. राजस्थान सरकार के इस ऐलान से प्रदेश के लोगों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है.


जरूर पढ़ें:                                                                     


सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर NSE ने न‍िवेशकों को चेताया, यहां न‍िवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही न‍िकाल लें पैसा