Foreign exchange reserve: देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) में जुलाई महीने में लगातार बढ़ रहा है. विदेशी निवेशकों को इन दिनों घरेलू बाजार काफी पसंद आ रहा है, जिसकी वजह से निवेशक भारतीय बाजार में पैसा लगा रहे हैं. 14 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 12.74 अरब डॉलर बढ़कर 609.02 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of india) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्टूबर में बना था रिकॉर्ड
आपको बता दें इससे पिछले सप्ताह देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 1.23 अरब डॉलर बढ़कर 596.28 अरब डॉलर रहा था. देश का विदेशी मुद्रा भंडार अक्टूबर, 2021 में 645 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन वैश्विक घटनाओं के कारण पैदा हुए दबावों के बीच रुपये को संभालने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग करने से इसमें गिरावट आई.


जारी हुआ साप्ताहिक आंकड़ा
रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 14 जुलाई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 11.19 अरब डॉलर बढ़कर 540.17 अरब डॉलर हो गईं.


कैसा रहा ग्लोबल मार्केट?
डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है. रिजर्व बैंक के अनुसार स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.14 अरब डॉलर बढ़कर 45.19 अरब डॉलर हो गया.


SDR भी बढ़ा
आंकड़ों के मुताबिक, विशेष आहरण अधिकार (SDR) 25 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.48 अरब डॉलर हो गया. समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 15.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.17 अरब डॉलर हो गया.


भाषा - एजेंसी