Forex Reserves: देश के सरकारी खजाने में आई गिरावट, 1.32 अरब डॉलर फिसला विदेशी मुद्रा भंडार
Foreign exchange reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Forex reserves) में इस हफ्ते गिरावट देखने को मिली है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार गत नौ जून को समाप्त सप्ताह में 1.318 अरब डॉलर घटकर 593.749 अरब डॉलर रह गया.
Foreign exchange reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Forex reserves) में इस हफ्ते गिरावट देखने को मिली है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार गत नौ जून को समाप्त सप्ताह में 1.318 अरब डॉलर घटकर 593.749 अरब डॉलर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. इससे पहले के सप्ताह में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 5.93 अरब डॉलर बढ़कर 595.067 अरब डॉलर हो गया था.
अक्टूबर में रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा था आंकड़ा
अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन वैश्विक घटनाओं के कारण पैदा हुए दबावों के बीच रुपये को संभालने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग करने से इसमें गिरावट आई है.
RBI ने जारी किए आंकड़े
रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, नौ जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.128 अरब डॉलर घटकर 525.073 अरब डॉलर रह गयीं. डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है.
गोल्ड रिजर्व कितना रहा?
रिजर्व बैंक ने कहा कि स्वर्ण भंडार (Gold Reserve) का मूल्य 18.3 करोड़ डॉलर घटकर 45.374 अरब डॉलर रह गया. आंकड़ों के मुताबिक, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 20 लाख डॉलर बढ़कर 18.187 अरब डॉलर हो गया.
IMF के पास रखा देश का मुद्रा भंडार घटा
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखा हुआ देश का मुद्रा भंडार 80 लाख डॉलर घटकर 5.115 अरब डॉलर रह गया.