Gold Price Today: सोने-चांदी में पांचवे दिन गिरावट, सस्ता इतना कि रेट जानकार यकीन नहीं कर पाएंगे आप
Gold Silver Price: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और सर्राफा बाजार दोनों में ही बड़ी गिरावट देखी गई. यही सिलसिला सर्राफा बाजार में भी बना हुआ है. सोना पिछले करीब सवा महीने में 2700 रुपये के करीब गिर गया है.
Gold Price 22nd June: सोने और चांदी की कीमत में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है. लगातार पांचवे दिन सोने और चांदी में रिकॉर्ड गिरावट आई है. इसी का असर है कि सर्राफा बाजार में सोना 59,000 से नीचे और चांदी 69,000 के नीचे पहुंच गई है. मई की शुरुआत में ही सोना 61,000 रुपये के पार और चांदी चढ़कर 77,000 के पार चली गई थी. शादियों के सीजन में सोने-चांदी के रेट में नरमी आने से लोगों में खुशी की लहर है. आने वाले समय में सोना-चांदी और नीचे आ सकता है.
सोने-चांदी के रेट में नरमी
गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और सर्राफा बाजार दोनों में ही बड़ी गिरावट देखी गई. यही सिलसिला सर्राफा बाजार में भी बना हुआ है. सोना पिछले करीब सवा महीने में 2700 रुपये के करीब गिर गया है. चांदी भी 71,000 रुपये के लेवल पर पहुंच गई है, इसमें इस दौरान 6000 रुपये से भी ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है.
MCX पर सोने-चांदी के रेट गिरे
गुरुवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिली. MCX पर गुरुवार को सोना 161 रुपये टूटकर 58553 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 386 रुपये की गिरावट के साथ 68861 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड कर रही है. इससे पहले बुधवार को एमसीएक्स पर सोना 58714 रुपये और चांदी 69247 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में भी बड़ी गिरावट
सर्राफा बाजार के रेट में भी गुरुवार को बड़ी गिरावट देखी जा रही है. सर्राफा बाजार के रेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://ibjarates.com के अनुसार 24 कैरेट वाला सोना करीब 200 रुपये गिरकर 58670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और 999 टंच चांदी करीब 1400 रुपये टूटकर 68753 रुपये प्रति किलो पर दिखाई दी. वेबसाइट पर दिए गए रेट के अलावा आपको जीएसटी और मेकिंग चार्ज भी देना होगा. इससे पहले बुधवार को चांदी 70133 रुपये प्रति किलो पर और सोना 58670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.