Gold Price Today: पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद सोने-चांदी में तेजी, अभी भी खरीदारी का मौका; ये रहा आज का रेट
Gold Silver Price: सोना रिकॉर्ड लेवल से 3200 रुपये के करीब और चांदी 8000 रुपये से ज्यादा गिरकर ट्रेंड कर रही है. सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने और सोने-चांदी में तेजी देखी गई.
Gold Price 27th June: सोने और चांदी की कीमत में पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से उठा-पटक चल रही है. सोना 60,000 रुपये से नीचे चल रहा है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज सोने और चांदी दोनों के ही रेट में मामूली तेजी देखी जा रही है. सोना 61739 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 77280 रुपये प्रति किलो के हाई लेवल पर पहुंचकर नीचे आई है. आज के कारोबारी सत्र के दौरान एमसीएक्स (MCX) और सर्राफा बाजार दोनों में ही तेजी देखने को मिल रही है. सोना रिकॉर्ड लेवल से 3200 रुपये के करीब और चांदी 8000 रुपये से ज्यादा गिरकर ट्रेंड कर रही है. सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने और सोने-चांदी में तेजी देखी गई.
MCX पर सोने-चांदी के रेट में तेजी
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार को सोने-चांदी के रेट में तेजी देखी जा रही है. MCX पर सोना 161 रुपये की तेजी के साथ 58468 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 807 रुपये चढ़कर 68890 रुपये प्रति किलो के लेवल पर ट्रेंड कर रही है. इससे पहले शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना 58307 रुपये और चांदी 68083 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में भी तेजी
सर्राफा बाजार के आधिकारिक रेट हर दिन https://ibjarates.com पर जारी किये जाते हैं. सोमवार को वेबसाइट की तरफ से जारी रेट के अनुसार 24 कैरेट वाला सोना चढ़कर 58544 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी 69095 रुपये प्रति किलो पर देखी गई. चांदी में आज करीब 700 रुपये की तेजी आई है. इससे पहले शुक्रवार को सोना 58395 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 68304 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
सोमवार के रेट की बात करें तो 23 कैरेट वाला सोना 58310 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 53626 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट वाला 43908 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखा गया.