Gold Price 13th June: एक महीने पहले जबरदस्‍त तेजी के साथ र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचने वाला सोने- चांदी अब ग‍िरावट का सामना कर रहा है. प‍िछले करीब एक महीने से दोनों कीमती धातुओं में ग‍िरावट का दौर देखा जा रहा है. 5 मई को सोना और चांदी र‍िकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे. उस समय सोना 61739 रुपये पर और चांदी 77280 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर बंद हुई थी. अब मंगलवार को गोल्‍ड और स‍िल्‍वर दोनों में ग‍िरावट देखी जा रही है. यह ग‍िरावट सर्राफा बाजार में देखी जा रही है. हालांक‍ि मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) के दाम में तेजी देखने को म‍िली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2000 रुपये के करीब नीचे आया सोना


मई से अब तक के रेट में फर्क देखें तो सोने में र‍िकॉर्ड लेवल से 2000 रुपये से ज्‍यादा और चांदी करीब 5000 रुपये ग‍िरकर कारोबार कर रही है. मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी में तेजी देखी जा रही है. लगातार चल रही उठा-पटक के बीच एक्‍सपर्ट का कहना है क‍ि द‍िवाली के मौके पर सोना चढ़कर 65,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 80,000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक जा सकती है.


MCX पर सोने-चांदी में तेजी
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार को सोने-चांदी के रेट में तेजी देखने को म‍िल रही है. MCX पर सोना 141 रुपये की तेजी के साथ 59782 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 533 रुपये के उछाल के साथ 73507 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के लेवल पर ट्रेंड कर रहा है. इससे पहले सोमवार को एमसीएक्‍स पर सोना 59641 रुपये और चांदी 72974 रुपये प्रति क‍िलो पर बंद हुई थी.


सर्राफा बाजार में फ‍िर आई ग‍िरावट
सर्राफा बाजार का रोजाना दोपहर 12 बजे https://ibjarates.com पर जारी क‍िया जाता है. मंगलवार को 24 कैरेट वाला सोना ग‍िरकर 59772 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 73102 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. चांदी में 300 से ज्‍यादा और सोने में करीब 150 रुपये की ग‍िरावट देखी गई. इससे पहले सोमवार को सोना 59921 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 73432 रुपये प्रत‍ि किलो पर बंद हुई थी.