Investment: पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो HDFC की इन Top MF Schemes में करें निवेश, मिलेगा मोटा मुनाफा
HDFC MF Schemes: आप भी निवेश करना चाहते हैं और इसके लिए ऐसी स्कीमों की तलाश में हैं जिनमें पैसा लगाकर आप अच्छी-खासी रकम प्राप्त कर सकते हैं, तो ये आपके काम की खबर है. यहां हम आपको एचडीएफसी म्यूचुअल फंड स्कीम्स के बारे में बता रहे हैं...
HDFC Best MF Schemes: अगर आपको अपना पैसा कहीं लगाना है, जिससे कि आपको अपने इन्वेस्टमेंट पर अच्छा रिटर्न मिल सके, तो हम आपको कुछ म्यूचुअल फंड स्कीम्स के बारे में बता रहे हैं. आज के समय में म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है.
अगर आप भी अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो एचडीएफसी की इन टॉप म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेश करके आप अपने इन्वेस्टमेंट पर दोगुना और तीगुना मुनाफा कमा सकते हैं. यहां जानें इन टॉप स्कीम्स के बारे में...
स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड - इस स्कीम 3 वर्षों से 46.69 सालाना फीसदी रिटर्न दे रही है. इस हिसाब से 3 साल में निवेशक के 1 लाख रुपये को 3.95 लाख रुपये बना दिया है. इसमें निवेशक को तीन गुना फायदा मिल रहा है.
फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड - एचडीएफसी बैंक इस स्कीम पर शानदार इंटरेस्ट रेट मिल रहा है. इसमें 3 साल से हर साल 35.66 फीसदी का रिटर्न दे रही है. एचडीएफसी बैंक की स्कीम ने 3 साल में 1 लाख रुपये को 2.87 लाख रुपये बना दिया है.
इंफ्रास्ट्रक्चर म्यूचुअल फंड - यह स्कीम में पिछले 3 वर्षों में सालाना 37.19 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है. इसमें निवेशकों के 1 लाख रुपये 3 साल में 3 लाख रुपये बने हैं.
मिड-कैप अपर्च्यूनिटी म्यूचुअल फंड - यह स्कीम 3 साल से सालाना 37.70 फीसदी का रिटर्न दे रही है. इस हिसाब से 3 साल में आपके 1 लाख रुपये 3.04 लाख रुपये हो जाएंगे.
लार्ज एंड मिड कैप म्यूचुअल फंड - एचडीएफसी की इस स्कीम में 3 साल से 34.31 फीसदी सालाना का रिटर्न मिल रहा है. इस स्कीम ने 3 साल में 1 लाख रुपये को 2.76 लाख रुपये बना दिया है.
रिटायरमेंट सेविंग्स म्यूचुअल फंड - इसमें 3 साल से सालाना 37.04 फीसदी का रिटर्न दिया जा रहा है. एचडीएफसी रिटायरमेंट सेविंग्स म्यूचुअल फंड स्कीम ने 3 साल में 1 लाख रुपये को 2.98 लाख रुपये बना दिया है.
फोकस्ड 30 म्यूचुअल फंड - अगर आप इस स्कीम में पैसा लगाते हैं तो आपको बढ़िया रिटर्न मिलेगा. यह स्कीम 3 साल से 37.00 फीसदी वार्षिक रिटर्न दे रही है.
कैपिटल बिल्डर वैल्यू म्यूचुअल फंड - यह स्कीम 3 वर्षों से हर साल 31.56 फीसदी का रिटर्न दे रही है. इस स्कीम ने 3 साल में 1 लाख रुपये को 2.54 लाख रुपये बना दिया है.
टॉप 100 म्यूचुअल फंड - इस स्कीम ने 3 साल में 1 लाख रुपये को 2.40 लाख रुपये बना दिया है. इस पर सालाना 29.57 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है.
हाउसिंग ऑपर्च्युनिटीज म्यूचुअल फंड - यह स्कीम 29.08 फीसदी सालाना रिटर्न दे रही है. इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने 3 साल में 1 लाख रुपये को 2.37 लाख रुपये कर दिया है.