Multibagger Stock 2023: शेयर मार्केट निवेशकों को मालामाल कर रहा है. अगर आप भी स्टॉक मार्केट से पैसा बनाने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक की हिस्ट्री के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को 1 लाख रुपये को 5 करोड़ रुपये में बदल दिया है. इस शेयर का नाम ज्योति रेजिन्स एंड एडहेसिव (jyoti resins and adhesive) है. इस स्टॉक ने साल 2014 के बाद निवेशकों की किस्मत को बदल दिया है. ये शेयर बीएसई पर करीब 1994 में लिस्ट हुआ था. उस समय पर इसकी वैल्यु करीब 3 रुपये के आसपास थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2014 के बाद स्टॉक में आई रैली
आपको बता दें 5 सितंबर 2014 को इस शेयर का भाव 2.73 रुपये के लेवल पर था, लेकिन इसके बाद में स्टॉक की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली थी, साल 2017 में ये शेयर 57 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था. 


2020 के बाद से स्टॉक बना रॉकेट
साल 2020 में इस शेयर में जोरदार रैली देखने को मिली थी. कोरोना काल में इस स्टॉक की वैल्यु 100 रुपये के लेवल को पार कर गई. वहीं, 2021 में रॉकेट की तरह भागता हुआ ये स्टॉक 500 रुपये के लेवल को भी पार कर गया और आज यानी 5 जून 2023 को इस शेयर की कीमत 1,400.45 रुपये के लेवल पर है. 


28,000 फीसदी का दिया रिटर्न 
साल 2014 से लेकर अब तक इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 28,000 फीसदी का रिटर्न दिया है. बाजार में बहुत ही कम शेयर होते हैं, जो इस तरह का रिटर्न देते हैं. 


5 करोड़ रुपये होते आज डीमैट खाते में 
अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसका ये पैसा करोड़ों में बदल गया होता. साल 2014 में अगर आपने इस स्टॉक में निवेश किया होता तो 2.74 रुपये के हिसाब से आपके खाते में 36630 शेयर आए होते और आज इस स्टॉक की कीमत 1400 रुपये के करीब है तो इस हिसाब से आपके पास में आज की तारीख में 5 करोड़ से भी ज्यादा रुपये होते. 


क्या है कंपनी का कारोबार?
आपको बता दें ज्योति रेजिन्स एक केमिकल कंपनी है. कंपनी का केमिकल से जुड़ा हुआ कारोबार है. बता दें कंपनी लकड़ी व पाइप को चिपकाने वाले एडहेसिव बनाती है. इस कंपनी के मार्केट कैप की बात की जाए तो वह करीब 1681 करोड़ रुपये है. वहीं, इस स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये के करीब है. इस स्टॉक का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 1,818.45 रुपये है और 52 हफ्ते का लो लेवल 700.33 रुपये है. 


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)