Lic Bima Jyoti Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) अलग-अलग बीमा पॉलिसी लेकर आता रहता है. यह देश के हर वर्ग की जरूरतों का ख्याल रखता है. आज हम ऐसी ही एक पॉलिसी  के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसका नाम एलआईसी बीमा ज्योति प्लान (LIC Bima Jyoti Plan) है. इसमें निवेश करने पर आपके परिवार को सेविंग और सुरक्षा दोनों की गारंटी मिलती है. एलआईसी बीमा ज्योति एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडीविजुअल और लाइफ इंश्योरंस सेविंग्स प्लान हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी?


एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी हैं एक सेविंग पॉलिसी है. यह एक नॉन लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सेविंग प्लान लाइफ इंश्योरेंस है. इस पॉलिसी में आपको सेविंग और सुरक्षा दोनों का फायदा मिलता है. अगर किसी पॉलिसी होल्डर की मृत्यु होती है तो उसके परिवार को सम एश्योर्ड का 105% का कम से कम लाभ मिलता है.


कौन कर सकता है निवेश?


इस पॉलिसी में आप 8 साल की उम्र से लेकर 59 साल की उम्र तक पॉलिसी खरीद सकते हैं. इस पॉलिसी में आप 16 साल, 21 साल और 25 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं. वहीं भुगतान हर महीने, तीन महीने, 6 महीने या सालाना आधार पर कर सकते हैं. बता दें कि 59 साल की उम्र में निवेश करने पर आप इसमें 16 साल के लिए ही निवेश कर सकते हैं. इस पॉलिसी की अधिकता मैच्योरिटी सीमा 75 साल तक के लिए ही है.


कैसे कर सकते हैं इन्वेस्टमेंट?


बीमा ज्योति पॉलिसी में निवेश करने वाले लोगों को 1,000 रुपये के निवेश पर 50 रुपये का भारी रिटर्न हर साल मिलता है. इस पॉलिसी को खरीदने के लिए आप एलआईसी के ब्रांच जा सकते हैं. वहीं आप चाहें तो ऑनलाइन भी पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं. इस पॉलिसी में आपको पहले 5 साल तक के लिए ही निवेश करना पड़ता है.


बीमा ज्योति पॉलिसी पर मिलता है ये लाभ


अगर किसी निवेशक की मृत्यु पॉलिसी पूरी होने से पहले हो जाती है तो ऐसे में उसके पूरिवार को डेथ बेनिफिट का लाभ मिलता है. वहीं पॉलिसी पूरी होने तक अगर निवेशक जीवित रहता हैं तो उसे गारंटीड रिटर्न मिलता है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे