Jeevan Anand Policy: ये है LIC की बेस्ट स्कीम, सिर्फ 45 रुपये का करें निवेश; मैच्योरिटी पर मिलेंगे 25 लाख
Best LIC policy: अगर आप LIC से बेहतर रिटर्न प्रापत करना चाहते हैं तो आपको इस पॉलिसी के बारे में जरूर जानना चाहिए. आप 45 रुपये जमा कर मैच्योरिटी पर 25 लाख तक का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.
LIC ki best policy: बूंद-बूंद से घड़ा भरता है. ये मुहावरा पूर्वजों ने यूं ही नहीं बनाया है. कुछ भी काम करने के लिए आपके पास इच्छाशक्ति होना बहुत जरूरी है. इसके बिना आसान काम भी नहीं हो पाता है. इसी तरह अगर आप ठान लें कि आपको अपने भविष्य को आज से ही सुरक्षित बनाना है तो आप ये काम भी बहुत ही आसानी से कर सकते हैं. जी हां, महज 45 रुपये बचा कर आप लाखों का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. ऐसा आप कैसे कर सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे. इसके लिए आपको LIC की बेस्ट पॉलिसी में निवेश करना होगा.
ऐसे उठाएं पॉलिसी का फायदा
अगर आप LIC की इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके पास कुछ सरकारी दस्तावेज होना जरूरी है. जैसे आधार कार्ड, बैंक अकाउंट. इन दस्तावेजों के बिना आपको इस पॉलिसी को खरीदने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इस योजना में निवेश करना इतना आसान है कि मजदूर, सड़क विक्रेता और रिक्शा चालक भी इसमें निवेश कर सकते हैं. केंद्र सरकार ने विशेषकर इन लोगों का ध्यान में रखते हुए इस पॉलिसी को शुरू किया है. इस पॉलिसी का नाम जीवन आनंद पॉलिसी (Jeevan Anand Policy) है, जिसमें मैच्योरिटी का लाभ होता है. पॉलिसी के दौरान पॉलिसी होल्डर (Policy Holder) की मौत हो जाए तो इस स्कीम के तहत 125% रिटर्न दिया जाता है. जिसे डेथ बेनिफिट (Death Benefits) कहा जाता है. इस योजना में बोनस भी दिया जाता है. इस योजना में कम से कम एक लाख रुपये का सम एश्योर्ड अमाउंट होता है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं होती हैं.
सिर्फ 45 रुपये से करें निवेश
अगर आप 45 रुपये जमा कर इस स्कीम से 25 लाख का फंड बनाना चाहते हैं तो आपको हर दिन 45 रुपये बचाना होंगे. इस तरह आप हर माह 1358 रुपये का निवेश कर सकेंगे यानी कि आपको हर माह सिर्फ 1358 रुपये निवेश करने होंगे. हालांकि ये निवेश आपको लंबे समय तक करना होगा. इस स्कीम के लिए मैच्योरिटी आप 35 साल तक चुन सकते हैं. इस तरह आप सालाना 16 हजार 300 रुपये निवेश करेंगे. अगर आप 35 साल तक इस योजना में पैसे जमा करते रहेंगे तो आपको मैच्योरिटी पर 25 लाख रुपये LIC की तरफ से दिए जाएंगे.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi अब किसी और की जरूरत नहीं