LIC Kanyadan Yojana: भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) पर हर हिंदुस्तानी को पूरा भरोसा होता है. जिसकी फ्यूचर सेविंग स्कीम्स पर लाखों लोग आंख मूंदकर भरोसा करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पुराने अनुभवों के आधार पर लोगों का मानना है कि LIC में निवेश करना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इसकी हर स्कीम सुरक्षा की गारंटी के साथ बेहतर रिटर्न देती है. आज हम आपको एलआईसी कन्यादान योजना (LIC Kanyadan Policy) के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसमें आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं. इस स्कीम में निवेश करने के साथ-साथ निवेश संबंधी कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखने से आपको अपनी बेटी की शादी में पैसों की किल्लत नहीं होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है एलआईसी कन्यादान योजना
यह योजना खासतौर पर आपकी लाड़ली बेटी की शादी के लिए बनाई गई है, ताकि बच्ची की शादी में पैसों की कमी न हो. इस योजना में रोजाना 121 रुपये जमा करके निवेश की शुरुआत की जा सकती है. इस रकम को आप अपने हिसाब से बढ़ा सकते हैं. 


एलआईसी कन्यादान योजना के फायदे
1. 25 साल पूरे होने पर आप इस योजना में रोजाना 121 रुपये जमा कर 11 लाख रुपये तक का रिटर्न पा सकते हैं.
2. अगर पॉलिसी लेने के बाद निवेशक की मौत हो जाती है तो परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी.
3. प्राकृतिक मौत होने पर 5 लाख और दुर्घटना से मौत होने पर 10 लाख रुपये दिए जाएंगे.
4. पॉलिसी धारक की मौत होने पर उसके परिवार को डेथ बेनिफिट लाभ मिलेगा.


एलआईसी कन्यादान योजना मे लगाने वाले डॉक्यूमेंट्स
1.आधार कार्ड
2.पैन कार्ड
3.एडरेस प्रूफ
4.पासपोर्ट साइज फोटो
5.लडकी का बर्थ सर्टिफिकेट


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे