Genus Power Share Price: स्मार्ट मीटर लगाने के लिए 2,209.84 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिलने के बाद जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का शेयर रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहा है. इस ऑर्डर इनफ्लो के बाद कंपनी की ऑर्डर बुक 8,200 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की हो गई है. एक द‍िन पहले करीब 5.5 प्रत‍िशत की तेजी के साथ यह शेयर 191.55 रुपये पर बंद हुआ था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन साल में 642% का रिटर्न
पावर सेक्टर के इस शेयर ने पिछले तीन साल में 642% का रिटर्न दिया है. जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर  7 अगस्त, 2020 को 25.8 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले सत्र में बीएसई पर यह 195.75 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया. जीनस पावर के शेयर में इस साल 126.28% और पिछले एक साल के दौरान 161.68% की बढ़ोतरी हुई. बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4,935 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. 8 अगस्त, 2022 को यह शेयर 52हफ्ते के निचले स्तर 72.55 रुपये पर था.


न‍िकट अवध‍ि में 209 रुपये का लक्ष्य
जानकारों का कहना है क‍ि जीनस पावर 195 रुपये पर दैनिक आधार पर तेजी है. इसके बाद इस शेयर को न‍िकट अवध‍ि में 209 रुपये का लक्ष्य मिल सकता है. कंपनी की तरफ से स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को एडवांस्ड मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर (AMISP) की नियुक्ति के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड (LOA) मिला है.


अग्रणी इलेक्ट्रिक मीटर निर्माता कंपनी को वित्तीय वर्ष 2024 की आगामी तिमाहियों के दौरान ऑर्डर वॉल्यूम में मजबूत वृद्धि हुई है. कई राज्य बिजली बोर्ड (SEB) ने स्मार्ट मीटर के इंसटालेशन के ल‍िए बोलियां मांगानी शुरू कर दी हैं.