Share Market: भारतीय शेयर बाजार में हजारों शेयर हैं, जिनमें हर रोज कारोबार होता है. वहीं इन हजारों शेयर में से बेस्ट शेयर खोजना काफी मुश्किल काम है. इसके लिए काफी रिसर्च की जरूरत होती है. शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर भी मौजूद हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में काफी शानदार मुनाफा कमाकर दिया है. ऐसे शेयर मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) की लिस्ट में शामिल होते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताने वाले हैं, जिसने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है शेयर


हम बात कर रहे हैं कामा होल्डिंग्स (Kama Holdings) की. एक वक्त था जब कामा होल्डिंग्स का शेयर 15 रुपये से भी कम दाम में कारोबार कर रहा था. हालांकि अब इस शेयर के दाम आसमान छू रहे हैं और लगातार इस शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. शेयर अब 14 हजार रुपये के पार हो चुका है.


20 साल में शानदार तेजी


26 जुलाई 2002 को शेयर का क्लोजिंग प्राइज 13.45 रुपये था. हालांकि अब 20 साल बाद शेयर का दाम 14000 के स्तर के भी पार जा चुका है. वहीं शेयर ने पहली बार साल 2005 में 100 रुपये का स्तर पार किया और साल 2015 में पहली बार 1000 रुपये का स्तर पार किया. इसके बाद भी शेयर नहीं रुका और ऊपर की ओर ही बढ़ता चला गया.


अब इतना है दाम


इसके बाद शेयर ने पहली बार अगस्त 2021 में 10,000 रुपये का स्तर पार किया और सितंबर 2022 में पहली बार 14 हजार का स्तर भी पार कर लिया. शेयर का फिलहाल ऑल टाइम हाई और 52 वीक हाई प्राइज 14,600 रुपये है. वहीं 18 नवंबर 2022 को शेयर का क्लोजिंग प्राइज 13255.30 रुपये है.


ऐसे निवेशक बने करोड़पति


वहीं अगर किसी निवेशक ने साल 2022 में 14 रुपये के भाव पर कामा होल्डिंग्स के शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसे करीब 7142 शेयर मिलते. वहीं साल 2022 में 14,600 रुपये प्रति शेयर के भाव से 7142 शेयर की कीमत 10,42,73,200 रुपये हो चुकी होती. वहीं 13250 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से देखा जाए तो 7142 शेयर की कीमत 9,46,31,500 रुपये हो चुकी होती.


(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर