HDFC के इन टॉप म्यूचुअल फंड स्कीम में करें निवेश, मिलेगा दोगुना और तीन गुना प्रॉफिट
HDFC Mutual Fund: ये हैं एचडीएफसी बैंक की म्यूचुअल फंड कुछ स्कीम, जिन्होंने निवेश का पैसा डबल कर दिया. वहीं, कुछ ने तो पैसा लगभग चार गुना तक कर दिया है. जानें एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की टॉप स्कीम्स के बारे में...
HDFC Best Money Doubler MF Schemes: बैंकों की म्यूचुअल फंड स्कीम्स इन्वेस्टमेंट करके आप अच्छा फंड इकट्ठा कर सकते हैं. यहां आज हम आपको एचडीएफसी बैंक की म्यूचुअल फंड स्कीम्स के बारे में बता रहे हैं. अगर आप निवेश करने की कोई योजना बना रहे हैं तो एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की इन टॉप स्कीम्स के बारे में सोच सकते हैं, जो निवेशकों को दो से तीन गुना तक प्रॉफिट देती हैं.
स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम
एचडीएफसी की स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम 3 वर्षों से 46.69 सालाना फीसदी का रिटर्न दे रही है. इस हिसाब से इस स्कीम ने 3 साल में 1 लाख रुपये को 3.95 लाख रुपये बना दिया है. यह तीन गुना फायदा दे रही है.
मिड-कैप अपर्च्यूनिटी म्यूचुअल फंड स्कीम
एचडीएफसी मिड-कैप अपर्च्यूनिटी म्यूचुअल फंड स्कीम 3 साल से सालाना 37.70 फीसदी का रिटर्न दे रही है. इसमें 3 साल में आपके 1 लाख रुपये 3.04 लाख रुपये हो जाएंगे.
लार्ज एंड मिड कैप म्यूचुअल फंड स्कीम
एचडीएफसी लार्ज एंड मिड कैप म्यूचुअल फंड स्कीम 3 साल से हर साल 34.31 फीसदी का रिटर्न दे रही है. इस स्कीम ने 3 साल में निवेशक के 1 लाख रुपये को 2.76 लाख रुपये बना दिया है.
कैपिटल बिल्डर वैल्यू म्यूचुअल फंड स्कीम
यह स्कीम 3 वर्षों से हर साल 31.56 फीसदी का रिटर्न दे रही है. इस हिसाब स 3 साल में निवेशक को 1 लाख रुपये को 2.54 लाख रुपये मिला है.
इंफ्रास्ट्रक्चर म्यूचुअल फंड स्कीम
एचडीएफसी बैंक इस स्कीम पर अच्छ खासा इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है. यह स्कीम सालाना 37.19 फीसदी का रिटर्न दे है. इस म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेशकों के 1 लाख रुपये 3 साल में 3 लाख रुपये बने हैं.
रिटायरमेंट सेविंग्स म्यूचुअल फंड स्कीम
इस स्कीम में पैसा लगाने वाले निवेशकों को सालाना 37.04 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है. एचडीएफसी की इस स्कीम ने 3 साल में 1 लाख रुपये को 2.98 लाख रुपये बना दिया है.
फोकस्ड 30 म्यूचुअल फंड स्कीम
यह स्कीम 3 साल से 37.00 फीसदी वार्षिक रिटर्न दे रही है. एचडीएफसी फोकस्ड 30 म्यूचुअल फंड स्कीम ने 3 साल में 1 लाख रुपये को 2.98 लाख रुपये बना दिया है.
फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड स्कीम
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड स्कीम 3 साल से हर साल 35.66 फीसदी का रिटर्न दे रही है. इसने 3 साल में 1 लाख रुपये को 2.87 लाख रुपये बना दिया है.