New year stock market: आपने न्‍यू ईयर सेलिब्रेट करने का प्‍लान भी कर लिया होगा. ऐसे में अगर आप अपनी जेब गर्म रखना चाहते हैं, तो आपको नए साल में किन स्‍टॉक पर दांव लगाना है. इस बारे में भी प्‍लान कर लेना चाहिए. इसके लिए आपको 2022 के स्‍टॉक पर भी नजर फेर कर देख लेना चाहिए क्‍योंकि अच्‍छा निवेशक वही होता है. जो फुल प्‍लानिंग के साथ इंवेस्‍टमेंट करे. ऐसे में आपको ध्‍यान रखना चाहिए कि साल 2022 में किन किन स्‍टॉक से लोगों ने कमाई की है, तो इस लिस्‍ट को देख लीजिए. जिससे आपको पता चल जाएगा 2022 में किन स्‍टॉक ने लोगों को करोड़पति बनाया?    


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन स्टॉक्स ने लोगों की भर दी झोली 


साल 2022 में बंपर रिटर्न देने वाले शेयरों में अडानी ग्रुप का स्‍टॉक शामिल है. 


  1. अडानी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का स्‍टॉक एक साल पहले 1,630 रुपये के भाव पर बिक रहा था. जो अब 4036 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इस तरह इस स्‍टॉक ने 148% का रिटर्न दिया है. 

  2. इसी तरह अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) का स्‍टॉक एक साल पहले 1,768 रुपये के भाव पर था, जो अब 3,607 रुपये पर जा चुका है. इस स्‍टॉक ने निवेशकों को एक साल में लगभग 100 फीसदी का रिटर्न दिया है.  

  3. अडानी पावर का स्‍टॉक एक साल पहले 98 रुपये के भाव पर बिक रहा था, जो अब 300 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि इस शेयर में गिरावट जारी है, लेकिन फिर भी निवेशकों को लगभग 200 फीसदी का रिटर्न दिया है.   

  4. साल 2022 में अडानी विल्मर (Adani Wilmar) का आईपीओ (IPO) 230 रुपये के भाव पर आया था. लिस्टिंग के बाद इस स्‍टॉक ने निवेशकों को 174% का रिटर्न दे दिया है. 

  5. एल्गी इक्विमेंट्स लिमिटेट (Elgi Equipments) के स्‍टॉकों में भी 126.7 फीसदी का उछाल आया है. 

  6. रेणुका शुगर्स के स्‍टॉकों (Renuka Sugar Share Price) में इस साल अच्छा उछाल देखने को मिला है. साल के शुरुआती समय में ये स्‍टॉक 28 रुपये के करीब था, जो बढ़कर 58.45 रुपये तक पहुंच गया है. हालांकि अब इसमें गिरावट दर्जकी जा रही है. 


24 फरवरी के दिन लोगों ने गवाएं करोड़ों रुपये 


साल 2022 में 24 फरवरी का दिन निवेशकों के लिए काला दिन था. एक दिन में सेंसेक्स 2,702 अंक टूट गया था. इसी समय रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया था. इस तरह शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022 को भी शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 320.55 अंक की गिरावट के साथ 17,806.80 पर बंद हुआ था. इस गिरावट की वजह से निवेशकों को 10 लाख करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा का नुकसान हुआ था. 


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi   अब किसी और की जरूरत नहीं