Adam Gilchrist: ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज आदम गिलक्रिस्ट ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने उस पल के बारे में बताया जब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया.
Trending Photos
Adam Gilchrist: ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज आदम गिलक्रिस्ट ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने उस पल के बारे में बताया जब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया. गिलक्रिस्ट ने 2008 में भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट के बीच में अपने रिटायरमेंट की घोषणा से सबको हैरान कर दिया था. वह 100 टेस्ट पूरे करने से चार मैच दूर थे. वह ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे विकेटकीपर बन सकते थे, लेकिन उन्होने संन्यास का फैसला किया. उनसे पहले इयान हीली ने 119 टेस्ट मैच खेले थे.
लक्ष्मण का छोड़ दिया था कैच
गिलक्रिस्ट ने हाल ही में कहा कि भारत के महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का एक आसान कैच छोड़ने के बाद उन्हें रिटायरमेंट का फैसला किया था और इस बारे में तुरंत ही मैथ्यू हेडन को बताया था. गिलक्रिस्ट ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर कहा, ''मजेदार बात तब हुई जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में थी. मैं उनके खिलाफ खेला था. मैं ब्रेट ली की गेंदबाजी पर कैच लेने की कोशिश कर रहा था. उससे पहले मैं अपनी पत्नी के साथ पूरी रात फोन पर ट्रैवल प्लान बना रहा था. हमें भारत के खिलाफ सीरीज के बाद वेस्टइंडीज का दौरा करना था.''
ये भी पढ़ें: Indian Team Captain: रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे, 1 साल में 5 टीमों का बना कैप्टन
32 बार स्क्रीन पर चला था रिप्ले
गिलक्रिस्ट ने कहा, ''उस दौरे पर मैं शायद खुद को 99 टेस्ट तक पहुंचाने वाला था और उसके बाद हम भारत का दौरा करने वाले थे. यहीं मैं अपना 100वां टेस्ट खेलता. इससे ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेटरों और दुनिया भर के कुछ अन्य खिलाड़ियों के विशेष क्लब में शामिल हो जाता. फिर अगले दिन मैंने वीवीएस लक्ष्मण का कैच ड्रॉप कर दिया. वह आसान कैच था. गेंद जमीन पर लगी और मैंने बड़े स्क्रीन पर रिप्ले देखा. इसे बार-बार देखा. यह शायद 32 बार चला गया.''
ये भी पढ़ें: Pakistan vs England: इंग्लैंड से लोहा लेंगे पाकिस्तान के ये खिलाड़ी, टेस्ट टीम में 37 साल के प्लेयर की हुई वापसी
हेडन ने की थी मनाने की कोशिश
महान विकेटकीपर ने आगे बताया, ''मैं मैथ्यू हेडन की ओर मुड़ा और कहा कि मेरा समय हो गया. गेंद के दस्ताने से टकराने से लेकर गेंद के घास से टकराने तक, एक पल में मुझे पता चला कि यह संन्यास लेने का समय था. वेस्टइंडीज के दौरे के बारे में चिंता न करें, भारत में 100वें टेस्ट के बारे में चिंता न करें, यह मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का निर्णय था.'' गिलक्रिस्ट ने याद किया कि हेडन ने उन्हें ऐसा कठोर निर्णय लेने से मनाने की कोशिश की थी. गिलक्रिस्ट ने इसके बाद कहा कि हेडन ने उन्हें मनाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने और संन्यास ले लिया.
ये भी पढ़ें: कानपुर में टूटेगा इस खिलाड़ी का दिल, रोहित शर्मा कर देंगे टीम से बाहर! प्लेइंग-11 में स्टार प्लेयर की होगी एंट्री
गिलक्रिस्ट का करियर
ऑस्ट्रेलिया के लिए गिलक्रिस्ट ने 96 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने 191 पारियों में 416 शिकार किए. उन्होंने 379 कैच लपके और 37 स्टंप किए. इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 47.60 की औसत और 81.95 की स्ट्राइक रेट से टेस्ट में 5570 रन बनाए. उन्होंने 17 शतक और 26 अर्धशतक लगाए. वनडे में गिलक्रिस्ट ने 287 मैचों में 9619 रन बनाए. उनका औसत 35.89 और स्ट्राइक रेट 96.94 का रहा. गिलक्रिस्ट ने 16 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं.