Voter ID: कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें अपनी फोटो ही पसंद नहीं आती है... अगर आपको भी वोटर आईडी कार्ड (Voter ID) पर अपनी फोटो पसंद नहीं आ रही है या आपकी फोटो और आपके असली चेहरे में थोड़ा सा अंतर है. या आपकी फोटो क्लियर नहीं है तो आप उसे घर बैठे आसानी से बदल सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन आसानी से वोटर आईडी पर अपनी फोटो बदल सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वोटर आईडी कार्ड में फोटो अपडेट करा सकते हैं
कई बार ऐसा होता है कि वोटर आईडी कार्ड में हमारी फोटो साफ नहीं होती या इसे बनाते समय कुछ गलतियां हो जाती हैं, जिससे कई बार हमें कई जगहों पर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार ऑफिस के चक्कर काटने के बाद भी यह नहीं बदलता है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप घर बैठे ही वोटर आईडी कार्ड पर फोटो को कुछ स्टेप्स के साथ बदल सकते हैं.


कैसे कर सकते है ऑनलाइन फोटो चेंज
1. सबसे पहले फोटो बदलने के लिए  वोटर सर्विस पोर्टल (https://www.nvsp.in/) पर जाएं.
2. फिर आपको वोटर आईडी में करेक्शन का ऑप्शन  मिलेगा.
3. इसके बाद आपको वोटर आईडी नंबर भरना होगा.
4. फिर आपसे वोटर आईडी में बदलाव का कारण पूछा जाएगा. जिसका आपको जवाब देना है.
5. फिर आपसे कुछ डिटेल्स मांगी जाएंगी उन्हें आपको भरना होगा.
6. इसके बाद फोटो बदलने का ऑप्शन आएगा फोटो बदलने के बाद  Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें.
7. फिर सारी चीजें भरने के बाद आपको एक रेफरेंस आईडी मिलेगी जिससे आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
8. फिर थोड़ी देर में फोटो आपके वोटर आईडी में अपडेट हो जाएगी.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे