Mutual Fund Business: अगर आप भी म्‍यूचुअल फंड में न‍िवेश करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. अब एक और कंपनी म्‍यूचुअल फंड ब‍िजनेस में काम शुरू करने वाली है. इक्‍व‍िटी पोर्टफोल‍ियो मैनेज करने वाली ओल्ड ब्रिज कैपिटल मैनेजमेंट (Old Bridge Capital Management) जल्‍द म्‍यूचुअल फंड ब‍िजनेस पर काम शुरू करने वाली है. इसके ल‍िए कंपनी को अप्रूवल म‍िल गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फंड मैनेजमेंट कंपनी की तरफ से जारी प्रेस नोट में बताया गया क‍ि ओल्ड ब्रिज कैपिटल मैनेजमेंट (OBCM) को म्‍यूचुअल फंड से जुड़ा कारोबार करने के ल‍िए सेबी (SEBI) से अप्रूवल म‍िल गया है. ओबीसीएम के फाउंडर और इंडस्‍ट्री का बड़ा नाम केनेथ एंड्रेड इस कंपनी का नेतृत्व करते हैं. एंड्रेड ने कहा क‍ि हम ओल्ड ब्रिज म्यूचुअल फंड का लाइसेंस प्राप्त कर काफी खुश हैं.


उन्‍होंने कहा क‍ि जैसे-जैसे हम नए अधिग्रहीत लाइसेंस के साथ आगे बढ़ रहे हैं, हम निवेशकों को अपने म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म पर दीर्घकालिक निवेश समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. कंपनी मार्च 2019 से एसईसी रज‍िस्‍टर्ड इनवेस्‍टमेंट एडवाइजर (RIA) भी है. आपको बता दें कंपनी ऐसे समय म्यूचुअल फंड सेक्‍टर में प्रवेश कर रही है, जब कई नए खिलाड़ी मैदान में उतर रहे हैं.