Olectra Greentech share: शेयर मार्केट में लगातार तेजी जारी है. आज भी सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में क्लोज हुए हैं. इस बीच एक स्टॉक में जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है. हाल में ही इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech Ltd) को महाराष्ट्र सरकार (maharashtra government) की तरफ से 10,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था, जिसके बाद से स्टॉक में तेजी जारी है. आज भी कंपनी का शेयर बढ़त के साथ क्लोज हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार को रही थी 12 फीसदी की तेजी
सोमवार को ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर में 12 फीसदी की तेजी देखने को मिली है और उसके बाद में ये स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गया. आज यानी मंगलवार को कंपनी का स्टॉक 2.41 फीसदी की तेजी के साथ क्लोज हुआ. इस शेयर का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 1,408.70 रुपये है. 


5 दिनों में स्टॉक में रही 33 फीसदी की तेजी
पिछले 5 कारोबारी दिनों में कंपनी का शेयर 33.91 फीसदी यानी 334.00 रुपये तक बढ़ गया है. वहीं, पिछले एक महीने में कंपनी का शेयर 55.98 फीसदी तक चढ़ गया है. 


6 महीने में 167 फीसदी चढ़ा स्टॉक 
6 महीने पहले के चार्ट की बात करें तो 12 जनवरी को कंपनी का स्टॉक 493 रुपये के लेवल पर था. जनवरी से लेकर के जुलाई तक इस स्टॉक में 167.03 फीसदी यानी 825.05 रुपये की तेजी आई है. आज की तेजी के बाद में ये स्टॉक 1,319 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ है. 


10,000 करोड़ का मिला ऑर्डर
महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन यानी MSRTC से Olectra Greentech को 5150 इलेक्ट्रिक (EV) बसों का ऑर्डर मिला है. ऑर्डर वैल्यू करीब10000 करोड़ रुपए का है. कंपनी इन बसों को 2 साल में डिलीवर करेगी.