Government Scheme: अगर आप भी ये चाहते हैं कि आपको बुढ़ापे में पैसों की कोई भी टेंशन न हो तो सरकार की तरफ से आपे लिए एक खास स्कीम निकाली गई है. इसमें पैसा लगाकर आप हर महीने 47000 रुपये पेंशन पा सकते हैं. इस स्कीम का नाम एनपीएस (NPS) में हैं. इस पेंशन स्कीम में पैसा लगाकर आप एकमुश्त राशि के साथ ही हर महीने पेंशन भी पा सकते हैं. एनपीएस पेंशन (Pension System) के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. इसमें आपकी हर महीने कमाई हो सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1000 रुपये से कर सकते हैं शुरुआत
National Pension Scheme में आप 1000 रुपये से भी निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा 60 की उम्र में एनपीएस अकाउंट मैच्योर हो जाता है. इसके अलावा नए नियमों के तहत आप इस स्कीम में 65 साल तक निवेश कर सकते हैं. 


किस तरह से बना सकते हैं करोड़ों का फंड
उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आपकी वाइफ की उम्र 30 साल है और आप इसमें हर महीने 5000 रुपये निवेश करते हैं तो आपकी एक साल की निवेश राशि 60,000 रुपये हो जाएगी. आपको इस निवेश को आने वाले 30 साल तक जारी रखना होगा, जिसके बाद में आपका कुल निवेश 18 लाख रुपये हो जाएगा, लेकिन रिटायरमेंट के समय आपके पास 1,76,49,569 रुपये का फंड जमा हो जाएगा. 


 


1,05,89,741 रुपये ब्याज से मिलेंगे 
बता दें इस राशि में 1,05,89,741 रुपये आपको सिर्फ ब्याज के जरिए मिलेंगे. इस कैलकुलेशन में हमने औसतन ब्याज की दर 12 फीसदी रखी है, लेकिन कंपाउंडिंग ब्याज की वजह से आपका यह फंड करोड़ों में बदल जाएगा.  


HDFC पेंशन के NPS कैलकुलेटर के हिसाब से देखें क्या है कैलकुलेशन-
>> निवेश शुरू करने की उम्र - 30 साल 
>> निवेश की कुल अवधि- 30 साल 
>> हर महीने कितना करना होगा जमा - 5,000 रुपये
>> निवेश पर अनुमानित रिटर्न- 12 फीसदी 
>> कुल पेंशन फंड- 1,76,49,569 रुपये(मैच्योरिटी पर)
>> 70,59,828 रुपये का एन्युटी प्लान (40 फीसदी)
>> अनुमानित एन्युटी रेट 8 फीसदी
>> हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी - 47,066 रुपये


कर सकते हैं आंशिक निकासी
पेंशन फंड रेगुलेटरी और डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) की तरफ से नेशनल पेंशन सिस्टम को लेकर बड़ी जानकारी दी गई है. इस साल नए नियम जारी किए गए हैं, जिसमें एनपीएस अकाउंट होल्डर आंशिक निकासी भी कर सकते हैं. आप इसके लिए नोडल कार्यालयों में आवेदन जमा करा सकते हैं. आप आंशिक निकासी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.