Post Office की इस Saving Scheme में कर लें निवेश, 10 साल में दोगुनी से भी ज्यादा हो जाएगी रकम; पूरे होंगे परिवार के सपने
Post Office Savings Scheme: अगर आप कम समय में पैसों को डबल करना चाहते हैं तो आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक शानदार स्कीम के बारे में बताते हैं. इस स्कीम में एक बार पैसे जमा कराने पर आपको हर साल ब्याज मिलता है.
Post Office Fixed Deposit Savings Scheme: भविष्य की जरूरतों और आर्थिक जोखिमों को देखते हुए हर कोई व्यक्ति कुछ न कुछ बचत जरूर करता है. इसके लिए वह ऐसी निवेश योजनाओं की खोज में रहता है, जिसमें पैसा लगाने पर उसका धन भी तेजी से बढ़ जाए और उसमें किसी तरह का जोखिम भी न हो. अगर आप भी ऐसी ही बचत योजना को ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको पोस्ट ऑफिस से जुड़ी ऐसी ही एक योजना के बारे में बताते हैं, जिसमें पैसा लगाकर आप भविष्य में सुख-चैन की नींद सो सकते हैं.
अपनी जरूरत के अनुसार जमा कर सकते पैसा
इस बचत योजना को पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Post Office Time Deposit) कहा जाता है. इस योजना में आप 1, 2, 3 या 5 साल तक के लिए पैसा जमा कर सकते हैं. आप कितनी अवधि के लिए पैसा जमा करवाना चाहते हैं, यह आप पर निर्भर करता है. इस योजना में हर साल के लिए ब्याद दर अलग है. अगर आप ब्याज के जरिए मोटी रकम कमाना चाहते हैं तो आपके लिए एफडी यानी फिक्स डिपॉजिट (Post Office FD) करवाना सही रहेगा. आप अगर चाहें तो अपनी निवेशित रकम को एफडी के जरिए दोगुना भी कर सकते हैं.
ऐसे डबल कर सकते हैं रकम
अगर आप अपनी रकम दोगुनी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्लान के साथ काम करना होगा. मसलन आप अगर इस योजना (Post Office Savings Scheme) में 5 साल के लिए 5 लाख रुपये जमा करते हैं तो 7.5 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से आपको मूलधन के साथ ही 2 लाख 24 हजार 974 रुपये ब्याज के रूप में मिल जाएंगे. लेकिन मैच्योर होने के बाद भी आप इस रकम को निकालें नहीं बल्कि इसकी एफडी करवा दें. 10 साल बाद उस रकम को निकलवाने पर उसमें 3 लाख 26 हजार 201 रुपये ब्याज और जुड़ जाएगा. इसक बार आपको 10 साल बाद मूलधन और ब्याज लगाकर कुल 10 लाख 51 हजार 175 रुपये मिल जाएंगे.
साल के हिसाब से इतना मिलेगा ब्याज
अगर आप इस योजना (Post Office Savings Scheme) में 1 साल के लिए पैसा जमा करवाते हैं तो आपको रकम मैच्योर होने पर 6.8 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. 2 साल के लिए रकम फिक्स करवाने पर 6.9 प्रतिशत. 3 साल के लिए 7 प्रतिशत और 5 साल के लिए फिक्स करवाने पर 7.5 फीसदी की दर से ब्जाय मिलेगा. इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं.