Post Office की इस स्कीम में एक बार लगाना होगा पैसा, 5 साल में केवल ब्याज से होगी 1.6 लाख की कमाई
POMIS: पोस्ट ऑफिस की एमआईएस शानदार स्माल सेविंग्स स्कीम है. इसमें आप 10 साल या उससे ज्यादा उम्र के माइनर का अकाउंट भी ओपन कर सकते हैं. सरकार हर तिमाही इसकी ब्याज दरों की समीक्षा करती है.
Post Office MIS Scheme: अगर आप अपना पैसा कहीं लगाना चाहते हैं और इसके लिए किसी अच्छी स्कीम की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक शानदार स्कीम के बारे में बता रहे हैं. पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Post Office MIS Scheme) बढ़िया स्कीम है. इसमें आपको केवल एक बार निवेश करना होता है. इसके बाद हर महीने ब्याज से आपको एक निश्चित रकम मिलने लगती है. इस स्कीम में आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है. बाजार के उतार-चढ़ाव का इस पर कोई असर नहीं होता है.
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में जॉइंट या इंडिविजुअल अकाउंट ओपन किया जा सकता है. इस समय इंडिविजुअल अकाउंट के लिए अधिकतम निवेश की लिमिट 4.5 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट के लिए यह 9 लाख रुपये है. हालांकि, नए फाइनेंशियल ईयर यानी कि1 अप्रैल 2023 से यह लिमिट बढ़ जाएगी. निवेशकों को 31 मार्च 2023 तक सालाना 7.1 फीसदी इंटरेस्ट रेट मिल रहा है.
एमआईएस कैलकुलेटर
पोस्ट ऑफिस एमआईएस कैलकुलेटर के अनुसार इस स्कीम में आप केवल 1,000 रुपये से अकाउंट ओपन कर सकते हैं. ब्याज का भुगतान हर महीने होता है. वहीं, अगर कोई इंडिविजुअल इन्वेस्टर अधिकतम लिमिट की एकमुश्त रकम निवेश करता है, तो उसे ब्याज से महीने के 2662 रुपये मिलेंगे. इस तरह सालाना 31,944 रुपये और 5 साल में 1,59,720 रुपये की इनकम होगी. मैच्योरिटी के बाद आपको निवेश किया हुआ पैसा वापस मिल जाएगा.
ये हैं एमआईएस के नियम
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में दो-तीन लोग जॉइंट अकाउंट ओपन कर सकते हैं. मिलने वाली इनकम हर मेंबर के हिस्से में बराबर-बराबर आती है.
आप चाहे तो कभी भी जॉइंट अकाउंट को सिंगल में और सिंगल को जॉइंट अकाउंट में कन्वर्ट करा सकते हैं.
इस अकाउंट को एक से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी कर सकते हैं. वहीं, मैच्योरिटी के बाद इसे आगे 5-5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं.
इसमें प्रीमैच्योर क्लोजर का भी ऑप्शन होता है, निवेश के साल भर बाद आप चाहें तो अपना पैसा विदड्रॉल कर सकते हैं.
अगर आप मैच्योरिटी के पहले पैसा निकालते हैं, तो जमा रकम पर कुछ फीसदी काटकर आपको पैसा वापस किया जाएगा.