Post Office में पैसा लगाने वालों को सरकार दे रही पूरे 7 लाख रुपये, हो गया बड़ा ऐलान!
Post Office Scheme Update: अगर आप भी पोस्ट ऑफिस में पैसा लगा रहे हैं या फिर लगाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको सरकार की तरफ से पूरे 7 लाख रुपये मिल रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे इस स्कीम का फायदा ले सकते हैं-
Post Office Scheme: लोगों को निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office) बेहतर विकल्प लगता है. अगर आप भी ऐसी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं जो आपको गारंटीड रिटर्न दे तो आप पोस्ट ऑफिस के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (National Saving Certificate) में निवेश कर सकते हैं. इस योजना में आपके निवेश की कोई सीमा नहीं है. इसमें आप एक से अधिक खाते भी खोल सकते हैं. आपको 1.5 लाख रुपये तक टैक्स छूट मिलती है. इस योजना में आपको 5 लाख रुपये के निवेश पर 2 लाख तक का रिटर्न मिलता है. आइए आपको बताते हैं इस योजना के बारे में.
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट योजना क्या है?
यह सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक बचत योजना है. इस योजना में आप 5 साल तक के लिए निवेश कर सकते है. यह एक अधिक ब्याज वाली योजना है. इस बचत योजना में आपके पैसे डूबने का कोई खतरा नहीं है. इसमें मैच्योरिटी पर आपके जमा पैसे और कुल ब्याज मिलाकर पैसा वापस कर दिया जाता है. इसमें आप बाजार के जोखिम के संपर्क में नहीं आते हैं.
5 लाख जमा पर मिलेंगे 7 लाख
अगर आप इस योजना में 5 लाख रुपए जमा करते हैं तो आपको 5 साल बाद मैच्योरिटी पर 7 लाख रुपए मिलेंगे. इस योजना में 1000 रुपये से खाता खोला जा सकता है. इसमें 5 लाख रुपए के निवेश पर आपको 2,01,276 रुपए तक का ब्याज मिलता है. इस योजना को आप किसी भी डाकघर से खोल सकते हैं जहां बचत खाता खोलने की सुविधा हो.
कौन खुलवा सकता है अकाउंट
इसमें 10 साल से ऊपर का बच्चा इस योजना को खोल सकता है 10 साल से कम के बच्चे का खाता उसके माता-पिता खुलवा सकते हैं. आप 5 साल से पहले पैसा नहीं निकाल सकते हैं. आप इसमें कितनी भी राशि निवेश कर सकते हैं. आप परिवार के किसी भी सदस्य को नॉमिनी बना सकते हैं. 1.5 लाख रुपए तक टैक्स छूट मिलती है.
ब्याज दर और मैच्योरिटी
इस स्कीम में आपको 7 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इसमें आपको कंपाउंडिंग का भी लाभ मिलता है. अगर आप इस योजना में 1000 रुपये का निवेश करते हैं तो 5 साल बाद आपको 1403 रुपये मिलेंगे. इसमें आपको मैच्योरिटी पर ही भुगतान करना होगा.
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं