Electricity Bill: बिना बिजली के आजकल जीवनयापन करने की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. हर घर में बिजली की जरूरत रहती है. वहीं हर राज्य में बिजली के दाम भी अलग-अलग है. इसके साथ ही कई जगह ऐसी भी हैं, जहां पर 24 घंटे बिजली उपलब्ध नहीं रहती है. इसको लेकर अब बिजली कारोबार से जुड़ी पीटीसी इंडिया हरित ऊर्जा के साथ-साथ तापीय बिजली चौबीस घंटे उपलब्ध कराने की योजना बना रही है. ऐसे में अब लोगों को 24 घंटे बिजली मुहैया करवाए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

24 घंटे बिजली
कंपनी के मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) राजीब कुमार मिश्रा ने कंपनी के 24वें सालाना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में 24 घंटे बिजली देने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसमें भंडारण समाधान भी शामिल होंगे. मिश्रा ने कहा, ‘‘ पीटीसी इंडिया मजबूत स्थिति में है और बाजार के जोखिमों और परिस्थितियों से निपटने पर ध्यान केंद्रित कर रही है..कंपनी का मकसद स्वच्छ ऊर्जा और भंडारण के साथ तापीय बिजली चौबीस घंटे उपलब्ध कराना है.’’


बिजली कारोबार
पीटीसी एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी वाली कंपनी है, जिसमें बिजली मंत्रालय के प्रमुख सार्वजनिक उपक्रम प्रवर्तक हैं. कंपनी बिजली कारोबार की गतिविधियों से जुड़ी है. सीएमडी ने कहा, ‘‘ नवाचार हमारी प्रेरक शक्ति रहा है. हम संचालन को बेहतर करने और सर्वोत्तम समाधान पेश करने के लिए उन्नत डेटा विश्लेषण का उपयोग करते हैं.’’


बिजली
बता दें कि देश में कई कंपनियां है जो कि बिजली मुहैया करवा रही है और बिजली कारोबार में शामिल है. इनमें पीटीसी देश में बिजली बाजार में एक अहम कंपनी है. सरकार ने इसके लिए भूटान, नेपाल और बांग्लादेश के साथ बिजली व्यापार करने को भी मंजूरी दे दी है. (इनपुट: भाषा)


जरूर पढ़ें:                                                              


सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर NSE ने न‍िवेशकों को चेताया, यहां न‍िवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही न‍िकाल लें पैसा