Cheque Book: इस कागज के टुकड़े पर सोच-समझकर करें साइन, नहीं तो बैंक खाते से निकल जाएंगे रुपये
Cheque Book Safety Tips: कई बार धोखेबाज लोग बैंक खाताधारक की चेक बुक का गलत इस्तेमाल कर उनके खाते से रुपये निकाल लेते हैं. ऐसे में बैंक के जरिए दी जाने वाली चेक बुक को खाताधारक को काफी संभालकर रखनी चाहिए. साथ ही कुछ सेफ्टी टिप्स को भी अपनानी चाहिए, ताकी कोई और आपके चेक का गलत इस्तेमाल न कर सके.
Cheque Book Tips: बैंकिंग सिस्टम का इस्तेमाल हर कोई करता है. बैंक में खाता रखने से लोग अपने वित्तीय काम आसानी से निपटा सकते हैं. इसके साथ ही बैंक में अपने पैसों को सुरक्षित भी रखा जा सकता है. वहीं बैंकों की ओर से कई प्रकार की सुविधा भी दी जाती है. इन सुविधाओं का फायदा उठाकर लोग अपने कई काम आसान भी कर सकते हैं. हालांकि कई बार धोखाधड़ी करने वाले लोग इन्हीं सुविधाओं का गलत इस्तेमाल कर लोगों को चूना लगा देते हैं. इसके लिए काफी सावधानी बरतने की भी दरकार है. वहीं यह सावधानी बैंकों के जरिए दी जाने वाली चेक बुक को लेकर भी बरतनी चाहिए.
चेक बुक
कई बार धोखेबाज लोग बैंक खाताधारक की चेक बुक का गलत इस्तेमाल कर उनके खाते से रुपये निकाल लेते हैं. ऐसे में बैंक के जरिए दी जाने वाली चेक बुक को खाताधारक को काफी संभालकर रखनी चाहिए. साथ ही कुछ सेफ्टी टिप्स को भी अपनानी चाहिए, ताकी कोई और आपके चेक का गलत इस्तेमाल न कर सके. आइए जानते हैं चेक बुक को लेकर अपनाई जाने वाली कुछ सेफ्टी टिप्स को...
चेक बुक सेफ्टी टिप्स
- खाली चेक पर हस्ताक्षर न करें. चेक पर हस्ताक्षर करने से पहले हमेशा तारीख, प्राप्तकर्ता का नाम और राशि भरें.
- जिस जगह का इस्तेमाल नहीं हुआ है वहां एक लाइन खींच दें.
- किसी बदलाव के बिना एक से ज्यादा जगहों पर साइन न करें.
- त्रुटियों या वर्तनी की गलतियों वाले चेक का उपयोग करने से बचें. यदि संभव हो तो नया चेक जारी करें.
- जब आप कोई चेक रद्द करते हैं, तो एमआईसीआर बैंड को विकृत कर दें और चेक के सामने "रद्द करें" लिखें.
- एमआईसीआर बैंड पर लिखें/हस्ताक्षर/चिह्न/पिन/स्टेपल/पेस्ट/फोल्ड न करें.
- अप्रयुक्त मांग पर्चियों को नष्ट कर दिया जाना चाहिए या बैंक को वापस कर दिया जाना चाहिए.
- आपके जरिए जारी किए गए चेक का विवरण रिकॉर्ड करने के लिए लेनदेन शीट का उपयोग करें.
- जारी किए गए चेक के सभी विवरण रिकॉर्ड करें.
- अपनी चेक बुक को लावारिस न छोड़ें. इसे हमेशा सुरक्षित स्थान पर रखें.
- जब भी आपको अपनी चेक बुक मिले तो कृपया उसमें चेक की संख्या गिन लें. यदि कोई विसंगति है, तो इसे तुरंत बैंक के ध्यान में लाएं.
- चेक नंबरों की क्रमिक निरंतरता सत्यापित करें. यदि कोई विसंगति है, तो इसे तुरंत बैंक के ध्यान में लाएं.
- यदि आपकी चेक बुक, चेक खो जाता है/गुम हो जाता है तो तुरंत बैंक को सूचित करें.
जरूर पढ़ें:
सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर | NSE ने निवेशकों को चेताया, यहां निवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही निकाल लें पैसा |