Sensex Market Cap: शेयर बाजार (Stock Market) में जारी उतार-चढ़ाव के बीच में सेंसेक्स की 10 में से 5 कंपनियों के मार्केट कैप में बढ़त देखी गई है. 5 कंपनियों का मार्केट कैप सामूहिक रूप से 88,604.99 करोड़ रुपये बढ़ा है. इसमें सबसे ज्यादा फायदा एसबीआई (SBI Market Cap) और ICICI Bank को हुआ है. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 345.04 अंक या 0.58 फीसदी चढ़ा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसा रहा किस कंपनी का हाल?
इसके अलावा एचडीएफसी बैंक (HDFC bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी (HDFC) और भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन जहां बढ़ा है. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS), इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर तथा आईटीसी की बाजार हैसियत में गिरावट आई.


SBI का बढ़ा मार्केट कैप
शीर्ष दस कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा इजाफा हुई है और यह 35,832.32 करोड़ रुपये बढ़कर 5,00,759.98 करोड़ रुपये हो गया.


कितना बढ़ा किस कंपनी का मार्केट कैप?
ICICI Bank की बाजार हैसियत 20,360.13 करोड़ रुपये बढ़कर 6,06,514.71 करोड़ रुपये हो गई. HDFC Bank का मार्केट कैप 15,236.59 करोड़ रुपये बढ़कर 9,01,307.58 करोड़ रुपये और HDFC का 13,051.48 करोड़ रुपये बढ़कर 4,84,417.42 करोड़ रुपये हो गया है. भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 4,124.47 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 4,26,158.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. 


इंफोसिस का मार्केट कैप 
इंफोसिस (Infosys) का बाजार मूल्यांकन 30,150.9 करोड़ रुपये गिरकर 6,22,711.80 करोड़ रुपये रह गया जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) का 20,966.36 करोड़ रुपये घटकर 12,23,129.40 करोड़ रुपये रह गया है.


HUL समेत इन कंपनियों का गिरा मार्केट कैप
हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मार्केट कैप 3,336.42 करोड़ रुपये गिरकर 5,80,360.79 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का 507.03 करोड़ रुपये घटकर 16,13,602.63 करोड़ रुपये रह गया है. ITC की बाजार हैसियत भी 24.72 करोड़ रुपये की कमी होने के साथ 4,77,886.13 करोड़ रुपये रह गई है.


टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट
टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, आईटीसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा.


एजेंसी - इनपुट


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे