Share Market Tips: एक द‍िन पहले हरे न‍िशान के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार (Share Market) शुक्रवार को लगातार दूसरे द‍िन तेजी के साथ खुला. हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी तेजी के साथ खुले. शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 200 से ज्‍यादा अंकों की तेजी के साथ 65,867.54 अंक पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी 19,621.20 अंक पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 9.50 बजे सेंसेक्‍स को 65,827 अंक और न‍िफ्टी 19,589.70 अंक पर कारोबार करते देखा गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेटल सेक्‍टर में सबसे ज्‍यादा खरीदारी


मार्केट में चल रही खरीदारी के बीच मेटल सेक्‍टर में सबसे ज्‍यादा बॉइंग चल रही है. मैक्वायरी के अपग्रेड से सेक्टर में जबरदस्‍त खरीदारी चल रही है. सेंसेक्‍स के 30 में से 25 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी में भी बजाज फ‍िनसर्व, डॉ. रेड्डी और टाटा कंज्‍यूमर में तेजी देखी जा रही है. इससे पहले गुरुवार शाम के समय में बीएसई सेंसेक्स 405 अंक चढ़कर 65,631 पर बंद हुआ था. वहीं, न‍िफ्टी 109.65 अंक की तेजी के साथ 19,545.75 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था.


सेंसेक्‍स के टॉप गेनर
बजाज फ‍िनसर्व
आईटीसी
टाइटन
बजाज फाइनेंस
मारुत‍ि


सेंसेक्‍स के टॉप लूजर
ह‍िन्‍दुस्‍तान ल‍िवर
पावरग्र‍िड
एलएंडटी
भारती एयरटेल
एक्‍स‍िस बैंक


न‍िफ्टी के टॉप गेनर
BAJAJ FINSV
DR REDDY
TATA CONSUMER
ITC
TITAN


न‍िफ्टी के टॉप गेनर
POWER GRID
HINDUSTAN LVR
ONGC
BHARTI AIRTEL
LT


दूसरी तरफ शुक्रवार को आरबीआई गवर्नर शक्‍त‍िकांत दास की तरफ से मौद्र‍िक नीत‍ि समीक्षा में ल‍िये गए फैसलों के बारे में जानकारी दी जाएगी. उम्‍मीद की जा रही है क‍ि र‍िजर्व बैंक की तरफ से नीत‍िगत दर रेपो रेट को 6.5 प्रत‍िशत के पुराने स्‍तर पर ही कायम रखा जाएगा. इससे भी बाजार की अवधारणा को मजबूती म‍िल रही है. यह रेपो रेट में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया तो यह लगातार चौथा मौका होगा जब रेपो रेट को पुराने स्‍तर पर स्‍थिर रखा जाएगा. र‍िजर्व बैंक महंगाई पर लगाम लगाने के ल‍िए मई 2022 से मार्च 2023 तक रेपो रेट में ढाई प्रत‍िशत का इजाफा कर चुका है.