TCS Share Price: देश की सबसे बड़ी आईटी सेक्टर (IT Sector) की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने आज यानी बुधवार को पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 16.83 प्रतिशत बढ़कर 11,074 करोड़ रुपये रहा है. आज कंपनी का शेयर 3,260.95 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ है. पिछले 5 सालों में टीसीएस ने अपने निवेशकों को 64.60 फीसदी का रिजस्ट दिया है 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक साल पहले कितना था शुद्ध लाभ
आपको बता दें टाटा ग्रुप की कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले इसी तिमाही में 9,478 करोड़ रुपये था जबकि इससे पिछली तिमाही जनवरी-मार्च में कंपनी ने 11,392 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था.


कितनी बढ़ी कंपनी की आय?
टीसीएस की परिचालन आय सालाना आधार पर चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 12.55 प्रतिशत बढ़कर 59,381 करोड़ रुपये रही. यह पिछली मार्च तिमाही के 59,162 करोड़ रुपये के मुकाबले मामूली अधिक है.


कितना रहा कंपनी का खर्च?
कंपनी का कुल व्यय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 45,789 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में 40,771 करोड़ रुपये था जबकि मार्च तिमाही में यह 44,946 करोड़ रुपये था. 


TCS पहली प्रमुख कंपनी है जिसने रिजल्ट जारी किए
आपको बात दें टीसीएस पहली प्रमुख कंपनी है जिसने जून तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित किए हैं. दुनिया के प्रमुख बाजारों में चुनौतियों को देखते हुए, 250 अरब डॉलर के भारतीय आईटी क्षेत्र को निकट भविष्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. कंपनी का शेयर बुधवार को बीएसई में 0.36 प्रतिशत घटकर 3,260.20 रुपये पर बंद हुआ.