Titan Watch: ब्रांडेड आभूषण निर्माता टाइटन ने अपनी अनुषंगी कंपनी कैरटलेन में 27.18 प्रतिशत हिस्सेदारी और खरीद ली है. टाइटन ने बताया कि अब कैरटलेन में उसकी कुल हिस्सेदारी 98.28 प्रतिशत हो गई है. टाटा समूह के नियंत्रण वाली कंपनी ने शेयर खरीद समझौता करते हुए कैरटलेन ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड और उनके पारिवारिक सदस्यों से 91.90 लाख इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण कर लिया. कंपनी ने कहा, “कैरटलेन टाइटन की अनुषंगी है और उपरोक्त शेयर खरीद के बाद कैरेटलेन में कंपनी की शेयरधारिता 71.09 प्रतिशत से बढ़कर 98.28 प्रतिशत हो जाएगी.”


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाइटन
सौदे की कीमत पर टाइटन ने कहा कि वह कैरटलेन के 21.18 प्रतिशत इक्विटी शेयर के लिए वह 4,621 करोड़ रुपये चुकाएगी. कैरटलेन ट्रेडिंग एक गैरसूचीबद्ध कंपनी है और बीते वित्त वर्ष में उसका कारोबार 2,177 करोड़ रुपये रहा. यह कंपनी आभूषण विनिर्माण और बिक्री भी करती है. टाइटन को यह सौदा 31 अक्टूबर, 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है. इसे अभी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) से मंजूरी मिलनी बाकी है.


शेयर में तेजी
वहीं टाइटन कंपनी के शेयर में पिछले 6 महीने में काफी तेजी देखने को मिली है. शेयर के दाम 3000 रुपये के भी पार जा चुके हैं. मार्च 2023 में टाइटन के शेयर की कीमत 2400 रुपये से भी की थी. शेयर 2350 रुपये के करीब भी कारोबार करते हुए देखने को मिला था. हालांकि धीरे-धीरे तेजी आने से शेयर 3200 रुपये के भी पार पहुंच गया.


52 वीक हाई


टाइटन कंपनी के शेयर का दाम फिलहाल 3000 रुपये की कीमत से ऊपर ट्रेड कर रहा है. 18 अगस्त 2023 को शेयर ने 3052 रुपये के भाव पर एनएसई पर क्लोजिंग दी. वहीं शेयर का 52 वीक हाई 3210 रुपये है तो शेयर का 52 वीक लो प्राइज 2269.60 रुपये है. (इनपुट: भाषा)


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)