Upcoming IPO: अगर आप भी सेनको गोल्ड के आईपीओ (IPO News) में पैसा लगाने से चूक गए हैं तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब आपके पास में एक और कंपनी ने आईपीओ में पैसा लगाने का मौका है. कल से एक और कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 500 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आ रहा है, जिसमें आप पैसा लगा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

14 जुलाई तक लगा सकते हैं बोली
आप इस आईपीओ में 12 जुलाई से लेकर के 14 जुलाई तक बोली लगा सकते हैं. इसमें एंकर इनवेस्टर 11 जुलाई को बोली लगा सकेंगे. इस पब्लिक इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड हैं.


25 रुपये में मिलेगा स्टॉक
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने शेयर का प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. इस आईपीओ के शेयर का प्राइस बैंड 23-25 रुपये तय किया गया है. कंपनी का 500 करोड़ रुपये का आईपीओ पूर्ण रूप से नए शेयरों की पेशकश पर आधारित होगा. आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल लघु वित्त बैंक अपने टियर-एक पूंजी आधार को मजबूत करने के लिए करेगा. निवेशक न्यूनतम 600 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं.


कैसी है बैंक की फाइनेंशियल स्थिति?
बैंक का सकल ऋण पोर्टफोलियो 31 मार्च, 2023 को बढ़कर 13,957.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. 31 मार्च, 2021 तक यह 8,415.66 करोड़ रुपये था. इसी तरह बैंक का ऋण वितरण 2022-23 में बढ़कर 12,442.89 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2020-21 में यह 5,914.01 करोड़ रुपये था. इस अवधि में बैंक की जमा 7,507.57 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,710.14 करोड़ रुपये हो गई.