Viral News: जब आप Zomato और Swiggy जैसे फूड एग्रीगेटर्स से अपना खाना ऑर्डर करते हैं और डिलीवरी बॉय आपके दरवाजे पर समय पर नहीं पहुंचता, तो पूरी संभावना है कि आप देर से आने के लिए उसे डांटते हैं. हालांकि, क्या आपने कभी उनसे उनके देर से आने का कारण पूछा? क्या वह किसी दुर्घटना की वजह से लेट हो गए थे? क्या कोई हेल्थ इमरजेंसी थी? हर कोई गुस्सा करने से पहले ऐसे नहीं सोचता. अगर इस बारे में विचार नहीं करते हैं तो आपको अब से करना चाहिए, क्योंकि एक ऐसी घटना हुई जिसके बारे में जानकर आप स्तब्ध रह जाएंगे.


खाना पहुंचाने के चक्कर में हुआ ऐसा हाल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉमेडियन साहिल शाह ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि कैसे एक फूड डिलीवरी बॉय उनके सामने आकर रो पड़ा क्योंकि खाना डिलीवर करते समय उसके लगभग तीन एक्सीडेंट हो गए. अपने पोस्ट में, उन्होंने ग्राहकों से धैर्य और अच्छा व्यवहार करने का अनुरोध किया. उन्होंने कई सारे ट्वीट करके लोगों से अपील की कि डिलीवरी पर्सन से बात करते वक्त थोड़ा सौम्य व्यवहार रखें.


 



 



डिलीवरी बॉय ने बताई आपबीती


साहिल शाह ने लिखा, 'आज मेरे पास एक फूड डिलीवरी बॉय आकर रोने लग गया था, क्योंकि मेरे खाने को पहुंचाने की कोशिश में उसके साथ लगभग 3 दुर्घटनाएं हुईं. मैंने उसे पानी दिया और एक अच्छी टिप दी और फिर उससे माफ़ी भी मांगी क्योंकि मेरा 500 रुपये का खाना कभी भी उसके जीवन से बढ़कर नहीं. कृपया डिलीवरी करने आए लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें. वे अपना सर्वश्रेष्ठ काम कर रहे हैं.'


 



 


ट्वीट करके कॉमेडियन साहिल शाह ने कही ये बात


उन्होंने आगे लिखा, 'यदि आपको भूख लगी है और फूड डिलीवरी बॉय से देर हो जाए. मैं इस गुस्से को समझ सकता हूं, लेकिन वे आप तक पहुंचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. आप कितने भी भूखे क्यों न हों, यह किसी की जान की कीमत पर नहीं होना चाहिए.'