Alaska में लैंडिंग के वक्त भूरे भालू से टकराया विमान, जानिए फिर क्या हुआ
अलास्का एयलाइन (Alaska Airline) का एक विमान लैंडिंग (Landing) के दौरान एक भूरे भालू से टकरा गया था. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में विमान को काफी नुकसान पहुंचा है.
नई दिल्ली: अलास्का एयलाइन (Alaska Airline) का एक विमान शनिवार शाम को लैंडिंग के दौरान एक भूरे भालू से टकरा गया था. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में भालू की मौत हो गई, वहीं विमान को भी काफी नुकसान पहुंचा. एंकरेज डेली न्यूज की खबर के मुताबिक, दक्षिणपूर्वी अलास्का में याकूटाट हवाई अड्डे पर हुई इस घटना में कोई भी यात्री या चालक दल का कोई सदस्य घायल नहीं हुआ.
अलास्का एयलाइन से हुई दुर्घटना
अलास्का परिवहन एवं लोक सुविधा विभाग के प्रवक्ता सैम डेपकेविच ने बताया कि विमान की चपेट में आने से भूरे भालू की मौत हो गई लेकिन भालू का करीब दो साल का बच्चा सुरक्षित है, इस घटना में विमान के बाएं हिस्से को नुकसान पहुंचा है. द एंकरेज डेली न्यूज ने बताया कि दक्षिण-पूर्व अलास्का के याकूतट हवाई अड्डे पर दुर्घटना के दौरान विमान में सवार कोई भी यात्री या चालक दल का कोई सदस्य घायल नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें- चार टांगों के साथ पैदा हुई थी ये अनोखी महिला, जानें जीवन से जुड़ी रोमांचक कहानी
लैंडिंग से पहले हुई थी चेकिंग
सैम डेपकेविच ने कहा कि हवाई अड्डे के चालक दल के सदस्यों ने उड़ान से उतरने से लगभग 10 मिनट पहले रास्ता क्लियर बताया था. विमान अंधेरे के बाद उतरा था लेकिन इससे पहले चालक दल ने रनवे जांच के लिए सामान्य प्रक्रियाओं का पालन किया था. चेकिंग के दौरान कर्मचारियों को कोई भी जानवर नहीं दिखा था. लेकिन पायलटों ने रनवे को पार करते हुए दो भालुओं को देखा.
यह भी पढ़ें- करोड़ों में है इस कबूतर की कीमत, खासियत जानकर रह जाएंगे दंग
अलास्का एयरलाइंस ने एक बयान में कहा, कप्तान को विमान के नीचे से गुजरने के बाद बाईं ओर कुछ भारीपन महसूस हुआ था.