Anand Mahindra Tweet: बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का ट्विटर हैंडल दिलचस्प और मजाकिया ट्वीट्स का खजाना है. वह अक्सर ऐसे ट्वीट करते हैं, जिसे देखकर लोग शेयर करना जरूर पसंद करते हैं. हालांकि, कई बार वह यूजर्स के मजेदार ट्वीट को शेयर करके अपनी राय देना नहीं भूलते. इस बार उन्होंने नॉर्वे के राजदूत एरिक सोलहेम (Erik Solheim) के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अपनी राय दी. दरअसल, एरिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन को शेयर किया है, जिसमें मरीज का नाम आनंद लिखा हुआ और उसमें कम्प्यूटर व मोबाइल को फेंकने की सलाह दी है. इस पर आनंद महिंद्रा ने चुटकी लेते हुए मजेदार बात लिखी, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट के जरिए खोला राज


एरिक सोलहेम ने ट्विटर पर लिखा, 'ट्रीटमेंट की सलाह'. इस ट्वीट पर कुछ यूजर ने आनंद महिंद्रा को टैग कर दिया और फिर उसके बाद आनंद महिंद्रा ने अपना रिएक्शन दिया. आनंद महिंद्रा ने इस ट्वीट पर अपनी पत्नी का भी जिक्र किया और बताया कि कुछ समय पहले उनकी पत्नी ने भी यह सलाह दी थी कि उन्हें अपना कम्प्यूटर और फोन को फेंक देना चाहिए.. ट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि आप मुझे यह ट्वीट कर रहे थे एरिक सोलहेम? वैसे, मेरी पत्नी ने कुछ समय पहले मेरे लिए प्रिस्क्राइब किया था और उसके पास मेडिकल डिग्री भी नहीं है.'


 



 


वायरल होने वाले ट्वीट पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन


आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपनी राय दी. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह तो पक्का है कि इसे डॉक्टर ने नहीं लिखा है, क्योंकि हैंड राइटिंग इतनी क्लीन तो नहीं हो सकती.' एक अन्य शख्स ने तो एक फेक डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन भी शेयर किया और लिखा, 'यह प्रिस्क्रिप्शन ज्यादा ऑथेंटिक मालूम पड़ रही है और इसमें किसी मरीज का नाम नहीं लिखा. इस वजह से यह हम सभी पर अप्लाई होता है.' वहीं, एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'अब यह ट्वीट भारतीय पत्नियों द्वारा अपने पति को परिस्थितिजन्य साक्ष्य के रूप में प्रदान करते हुए एक ताना होगा.'


 



 


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर