क्या आप कभी किसी ऐसे व्यक्ति से मिले, जिसे पिज्जा खाना पसंद नहीं हो? दुनिया के हर कोने में आपको पिज्जा की दुकान जरूर मिल जाएगी. स्ट्रीट फूड हो या फिर बड़ी पिज्जा शॉप, लोगों को हर जगह का स्वादिस्ट पिज्जा खाना बेहद पसंद है. सिर्फ बच्चों को ही नहीं, बल्कि बड़ों और बूढ़ों का भी पिज्जा बेहद पंसदीदा फूड है. पिज्जा को लोग लंच, डिनर या फिर कई बार ब्रंच के रूप में खाना पसंद करते हैं. 


पिज्जा देखकर बेहद ही खुश हो गई बच्ची


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह कहना गलत नहीं होगा कि पिज्जा हमारे लाइफ का एक हिस्सा बन गया है- चाहे वह पिकनिक हो, देर रात का डिनर, लेजी दोपहर, उदास या खुशी वाले दिन, हम केवल पिज्जा खाना चाहते हैं. इसमें कोई शक नहीं कि बच्चों को पिज्जा ब्रेड और चीज़ की वजह से पसंद आता है. इस वीडियो में, एक बच्ची पिज्जा को देखकर बेहद ही क्रेजी हो जाती है.


 



 


एक्साइडेट होकर कुछ यूं देने लगी रिएक्शन


वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया और लोग इस बच्चे को बेहद पसंद कर रहे हैं. बच्ची अपने परिवार के सा बिस्तर पर बैठी हुई होती है. जैसे ही उसके परिवार का एक सदस्य उसके लिए एक बॉक्स लाता है और उसे खोलता है तो वह बेहद खुशी से उछलने लग जाती है. पिज्जा को देखकर उसकी खुशी दोगुनी हो जाती है. वह पिज्जा को बड़े प्यार और उत्साह से देखती है. वीडियो पुराना है लेकिन नेटिज़न्स इस हैप्पी वीडियो को देखकर अपनी खुशी जाहिर करने से पीछे नहीं हटे.