Plastic Surgey: बैंक अधिकारी करोड़ों लेकर गायब हुई, 25 साल तक प्लास्टिक सर्जरी कराए घूमती रही और फिर...
Chinese Bank: यह महिला पूरे 25 सालों तक अपना चेहरा छुपाकर घूमती रही और लग्जरी जीवन बिताती रही. आखिरकार उसके बुरे दिन तब आए जब उसी मामले के जांच अधिकारियों की नजर उस महिला पर पड़ी और वह पकड़ी गई. उसने अपना सारा गुनाह कबूल कर लिया. इस दौरान उसने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं.
Bank Clerk Steals Crores: कई बार ऐसा होता है जब बैंक में चोरी या डकैती होती है और चोर बैंक से बहुत सारे पैसे उड़ा ले जाते हैं. लेकिन सोचिए कि किसी बैंक में चोरी हो जाए और वह चोरी उस बैंक में काम करने वाले अधिकारी ने की हो तो यह काफी चौंकाने वाली बात होगी. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक महिला बैंक अधिकारी ने ही बैंक से करोड़ों रुपए उड़ा दिए और वह 25 साल बाद पकड़ी गई.
क्लर्क के रूप में काम करते हुए
दरअसल, यह घटना चीन के एक शहर की है. चीनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला का नाम चेन येल है और वह चीन के एक सरकारी बैंक में क्लर्क के रूप में काम करते हुए अचानक गायब हो गई थी. बाद में पता चला उस बैंक में चोरी हुई है और जो महिला बैंक क्लर्क गायब हुई है उसने ही करीब 5 करोड़ रुपए की रकम उस बैंक से चुराई है.
उसी पैसों से प्लास्टिक सर्जरी कराई
इतना ही नहीं है उस महिला की कहानी तब शुरू हुई जब महिला ने उसी पैसों से अपनी प्लास्टिक सर्जरी कराई और चेहरा एकदम से बदल लिया. इसके बाद उसने घर खरीदना और आराम से जिंदगी जीने लगी. उसने कुछ पैसों को किसी अन्य काम में लगा दिया और बाकी बचे पैसे अपने भाई-बहन के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए.
25 साल का लंबा अरसा बीत गया
इधर बैंक में हुई चोरी का मामला जांच तक पहुंच गया. जांच अधिकारी लंबे समय तक इसमें लगे रहे लेकिन उस क्लर्क को पकड़ नहीं पाए. रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा करते हुए 25 साल का लंबा अरसा बीत गया. इसी बीच महिला आरोपी ने अपनी शादी भी रचा ली. लेकिन हाल ही में कुछ समय पहले इस मामले की जांच में शामिल एक अधिकारी को यह महिला टकरा गई.
अपना गुनाह कबूल कर लिया
जब अधिकारी को इस महिला पर शक हुआ तो उसने टीम को जाकर सूचना दी और महिला को पकड़ा गया. महिला ने पहले तो आनाकानी की लेकिन जब सारे सबूत उसके खिलाफ सामने आ गए तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. महिला ने कई चौंकाने वाले राज भी खोले. उसने यह भी बताया कि उसने कैसे यह चोरी की है और ऐसे ही अगले दिन पूरे परिवार समेत गायब हो गई. फिलहाल महिला को पकड़कर जेल में डाल दिया गया है.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं