Viral Video: आजकल की शादियों में दूल्हा-दुल्हन अपनी एंट्री को खास और यादगार बनाने के लिए कुछ अनोखा करने की कोशिश करते हैं. इस तरह की एंट्री अब एक ट्रेंड बन चुकी है, लेकिन ये उतना आसान नहीं होता जितना दिखता है. इसके लिए कड़ी मेहनत और प्रैक्टिस की जरूरत होती है. इससे जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक दुल्हन बाइक पर करतब दिखाती नजर आ रही है. बाइक पर संतुलन बनाए रखते हुए वह कुछ शानदार स्टंट्स कर रही है, जो देख कर लोग हैरान रह जाते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: घर के कबाड़ में मिला पैराशूट, दो भाइयों की आंखों में बसी पिता की यादें, जानिए क्या है पूरी कहानी


दुल्हन ने शादी के दिन बाइक पर दिखाए खतरनाक करतब


वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन अपनी शादी के दिन बाइक पर शानदार स्टंट दिखाने के लिए घर के आंगन में प्रैक्टिस करती नजर आ रही है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है, क्योंकि आमतौर पर शादियों में दुल्हन अपनी एंट्री को लेकर पारंपरिक तरीके से ही सजती है, लेकिन इस महिला ने तो बाइक पर करतब दिखाने की तैयारी की थी.लहंगा पहनकर बाइक राइड करना बहुत ही मुश्किल और अजीब लगता है, और इस वीडियो को देखकर लोग यही कह रहे हैं, "इस तरह से लहंगा पहनकर कौन बाइक राइड करता है भाई!" लड़की का यह अनोखा स्टंट निश्चित ही शादी की यादगार एंट्री को खास बना रहा है, और सोशल मीडिया पर इसे लेकर ढेरों प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.


देखिए हैरान कर देने वाला वीडियो


 



 


वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्ट्राग्राम पर  jeejaji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 8 लाख 71 हजार से ज्यादा बार देख  जा चुका है. वहीं 17 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह कमेंट कर रहे हैं. एक यूज़र ने मजाक करते हुए लिखा, "शादी से पहले ऐसा स्टंट क्यों कर रही हो दीदी?" जबकि दूसरे ने कमेंट किया, "अपनी शादी में दीदी पक्का जबरदस्त एंट्री लेने के बारे में सोच रही है." एक यूज़र ने चिंता जताते हुए कहा, "दीदी अगर गलती से चोट लग गई ना तो शादी कैंसिल करवानी पड़ेगी." वहीं एक और यूज़र ने पूछा, "दीदी इस तरह का स्टंट करके ना जाने आपको क्या मिलने वाला है?" 



कुछ लोग इसे मजेदार और साहसिक मान रहे हैं, तो कुछ लोग इसे खतरनाक और जोखिम भरा मानते हुए चिंता जता रहे हैं. ऐसे में आपकी क्या राय है? क्या आपको भी लगता है कि इस तरह के स्टंट को शादी में करना सही है, या फिर यह केवल एक जोश का हिस्सा है? अपनी राय जरूर साझा करें.