नई दिल्ली: आमतौर पर भारतीय घरों में शादी (Wedding) का अवसर किसी पर्व से कम नहीं होता है. ज्यादातर घरों में 5 दिनों तक सुबह से रात तक रस्में (Wedding Rituals) चलती रहती हैं. इन दिनों घरों में दोस्तों-रिश्तेदारों का जमावड़ा भी रहता है. इस दौरान कई बार दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) शादी की रस्मों के बीच काफी थक जाते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक शादी का वीडियो (Wedding Video) गजब वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस मजेदार वीडियो (Funny Video) में दूल्हा स्टेज पर मजे से नींद पूरी कर रहा है.


स्टेज पर लगी दूल्हे की आंख


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम पर शादी के वीडियो (Wedding Video) काफी पसंद किए जाते हैं. इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels Video) पर निरंजन महापात्रा नामक शख्स ने शादी का एक मजेदार वीडियो (Wedding Funny Video) शेयर किया है. इस वीडियो (Viral Video) में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे हुए हैं. लेकिन मजे की बात है कि दूल्हा अपनी ही शादी में सो रहा है.



लोगों ने की जगाने की कोशिश


दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) के आस-पास मौजूद लोग उसे जगाने की कोशिश में लगे हुए हैं. कोई उसे हिलाकर जगा रहा है तो कोई आवाज लगाकर. दुल्हन भी बीच-बीच में पलकें उठाकर दूल्हे की तरफ देख रही है. लेकिन दूल्हा इतनी भयानक नींद में है कि वह टस से मस भी नहीं हो रहा है. इस वीडियो पर लोग गजब रिएक्शन दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें- शादी होते ही दूल्हा-दुल्हन ने सुनाई अपनी कहानी, दिल थाम कर देखिए वीडियो


2 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो


इस वायरल वीडियो (Viral Video) को अब तक 2 लाख 79 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पर यूजर्स एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि आज दूल्हे को अपने कमरे में एंट्री नहीं मिलेगी तो कुछ कह रहे हैं कि दूल्हे ने अपनी ही शादी में इतनी ज्यादा शराब क्यों पी ली.


ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें