Jharkhand News: अंतिम पायदान के व्यक्ति को सर्वांगीण विकास का हिस्सा बनाएंगे: हेमंत सोरेन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2573293

Jharkhand News: अंतिम पायदान के व्यक्ति को सर्वांगीण विकास का हिस्सा बनाएंगे: हेमंत सोरेन

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के लोगों को क्रिसमस और आने वाले नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनकी खुशहाली की कामना की है.

हेमंत सोरेन

रांचीः Jharkhand Politics: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के लोगों को क्रिसमस और आने वाले नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनकी खुशहाली की कामना की है. मंगलवार को झारखंड मंत्रालय में राज्य कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वर्ष 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है और एक नया साल आने वाला है. हमारी सरकार का लक्ष्य है कि जनकल्याण और विकास की जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं, वह इस राज्य के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक पहुंचे. हमारा प्रयास होगा कि हम ऐसे लोगों को राज्य के सर्वांगीण विकास का हिस्सा बनाएं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को बेहतर और दूरदर्शी दिशा की ओर आगे बढ़ाने के लिए हमलोग तैयार हैं. राज्य में पेसा (पंचायत एक्सटेंशन टू शेड्यूल एरिया एक्ट) कानून लागू करने के संबंध में पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार राज्य के लोगों की भावना के अनुरूप कार्य करती है. इस मुद्दे पर पहले से चर्चाएं हो रही हैं. सरकार जल्द ही इस बारे में लोगों को अवगत कराएगी.

यह भी पढ़ें- Jharkhand DA Hike: झारखंडवासियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने महंगाई भत्ता तीन फीसदी बढ़ाया

उल्लेखनीय है कि देश के अनुसूचित क्षेत्रों में एकमात्र झारखंड ऐसा राज्य है, जहां पेसा (पंचायत एक्सटेंशन टू शेड्यूल एरिया एक्ट) कानून लागू नहीं हुआ है. झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान इस मुद्दे की चर्चा की. उन्होंने कहा कि राज्य में जनजातीय समुदाय की पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था को लागू करने की जरूरत है और यह बात वह पहले भी राज्य सरकार के संज्ञान में ला चुके हैं.

मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईसाई धर्मगुरुओं के साथ क्रिसमस की खुशियां बांटीं. एनडब्ल्यू चर्च के आर्च बिशप राजीव सतीश टोप्पो, बिशप निस्तार कुजूर और जीईएल चर्च के बिशप ने सीएम आवास पहुंचकर सोरेन से मुलाकात की. सीएम ने उनके साथ केक काटा और उन्हें क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं.
इनपुट- आईएएनएस के साथ

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी . झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news