Trending Photos
नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) शादी के वीडियो (Wedding Video) से भरा हुआ है. कभी दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) का डिनर वीडियो वायरल (Viral Video) हो जाता है, कभी शादी के दौरान हुए मस्ती-मजाक के पल तो कभी ब्यूटी पार्लर से दुल्हन का लुक (Bridal Look). हाल ही में इंस्टाग्राम रील्स वीडियो (Instagram Reels Video) पर दूल्हा-दुल्हन की एक गजब जोड़ी (Bride Groom Video) नजर आई है. इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) को देखकर आपके चेहरे पर मुस्कुराहट जरूर आ जाएगी.
अपनी जिंदगी के सबसे खास लम्हों में से एक, शादी पर हर लड़की दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन (Most Beautiful Bride) के तौर पर सजना चाहती है. हर लड़की महीनों पहले से अपने ब्राइडल लुक (Bridal Look) की तैयारी शुरू कर देती है और चाहती है कि उसके दूल्हे की नजर उस पर से एक पल के लिए भी न हटे. सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम पर दूल्हा-दुल्हन का एक रील्स वीडियो (Instagram Reels Video) वायरल हुआ है. इस वीडियो (Viral Video) में स्टेज पर दुल्हन को देखते ही दूल्हा चक्कर आने का ड्रामा करने लगता है.
वीडियो (Wedding Video) देखकर अगर आप सोच रहे हैं कि दूल्हा सच में लड़खड़ा गया है तो आप गलत हैं. दरअसल वह अपनी खूबसूरत दुल्हन (Most Beautiful Bride) को शादी के लिबास में ऐसा रिएक्शन देकर उसके ब्राइडल लुक (Bridal Look) की तारीफ कर रहा है. तभी पीछे खड़ा उसका दोस्त या रिश्तेदार उसे संभालते हुए नजर आता है.
यह भी पढ़ें- स्वैग के चक्कर में फंस गई दुल्हन, 7 फेरों से पहले वायरल हुई ऐसी हरकत
इस खूबसूरत वीडियो (Bride Groom Video) को अब तक 14 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स को यह खूबसूरत जोड़ी बहुत पसंद आ रही है.